13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Lpg Gas Cylinder: एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी पर लगने वाली है लगाम

एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस चोरी पर सरकार लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सभी एलपीजी गैस सिलेडरों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले डिलीवरीमैन के एलपीजी गैस सिलेंडर देने के बाद कई बार उसे तौलने में एक-दो किलो गैस कम निकली थी।

Google source verification

एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस चोरी पर सरकार लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सभी एलपीजी गैस सिलेडरों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले डिलीवरीमैन के एलपीजी गैस सिलेंडर देने के बाद कई बार उसे तौलने में एक-दो किलो गैस कम निकली थी। इस शिकायत की पहले ट्रेसिंग नहीं हो पाती थी। इसलिए अक्सर चोर बच निकलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गैस सिलेंडर से गैस चोरी करने वाले निश्चित रूप से पकड़े जाएंगे।

गैस सिलेंडरों का बन रहा है आधार
एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी रोकने के लिए सरकार उसका आधार कार्ड बनवा रही है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि गैस सिलेंडरों का आधार बनेगा। यह असली आधार कार्ड नहीं होगा। लेकिन है कुछ-कुछ आधार कार्ड जैसा ही। दरअसल, सरकार सभी गैस सिलेंडरों को क्यूआर कोड से लैस कर रही है। इससे उस गैस सिलेंडर की ट्रैकिंग आसान हो जाएगी। बस, इसी से गैस चोर पकड़े जाएंगे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़