15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM गहलोत का बयान, 31 जनवरी के बाद No Mask NO Entry करेंगे राजस्थान में, आज आएगी नई guideline

31 जनवरी के बाद No Mask NO Entry - सीएम Ashok Gehlot ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग की हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए small children का भी Vaccination शुरू होना चाहिए। गहलोत इसको लेकर मोदी को पत्र भी लिखेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 07, 2022

jaipur

Rajasthan CM Ashok Gehlot

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग की हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छोटे बच्चोें का भी वैक्सीनेशन शुरू होना चाहिए। गहलोत इसको लेकर मोदी को पत्र भी लिखेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लापरवाही का नतीजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने अफसरों से कहा कि No Mask NO Entry का माहौल बनाओ, 31 जनवरी के बाद हमें सख्ती करनी पड़ेगी। प्रदेश में नो वैक्सीन-नो एंट्री करेंगे। इसके लिए आज नई गाइडलाइन भी आएगी। गृह सचिव अभय कुमार ने सीएम गहलोत की बैठक में पूरी स्थिति भी बताई।

गहलोत ने शाम को वीसी के जरिए अपने निवास से कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि पीएम मोदी से हमने बूस्टर डोज की मांग की थी, हमारी मांग पर बूस्टर डोज की मांग पूरी की गई। उन्होंने कहा कि 40 देशों में छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से ही बचाव हो रहा है। हमने देखा था कि दूसरी लहर में कितनी जानें चली गई थी। गहलोत ने कहा कि अमेरिका में बहुत बुरे हालात है, प्रतिदिन 10 लाख तक केस सामने आ रहे है।

गहलोत ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया किया कि सभी लोग दूसरी डोज भी लगवाएं ताकि जीवन सुरक्ष्रित हो सके। गहलोत ने कहा कि मैं खुद भुगतभोगी हूं,कोविड के बाद मेरे स्टंट लगा था, अभी जितनी भी बीमारियां हैं,पोस्ट कोविड आ रही है। गहलोत ने कहा कि तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक इसलिए नहीं है, क्योंकि हमें वैक्सीन ने बचा लिया है। गहलोत ने कहा कि स्कूलों को लेकर जल्दबाजी में फैसला नहीं करेंगे लेकिन फैसला जनता के हित में करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सभी जिलें वैक्सीन के लिए आपस में प्रतिस्पर्द्धा करें, मुझे पोस्ट कोविड की चिंता ज्यादा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग