
जयपुर। सरकार की ओर से प्रदेश में चलाई जा रही 10 प्रमुख योजनाओं में अब युवाओं को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है। इस कॉन्टेस्ट के तहत सरकार की योजनाओं के अच्छे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले 103 युवाओं को प्रतिदिन 2. 75 लाख रुपए के नाम मिलेंगे। यह प्रतियोगिता 7 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी। चर्चा यह भी है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 13 साल से अधिक होनी चाहिए।
15 लाख परिवार अभी भी रजिस्ट्रेशन से वंचित
इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्टेस्ट लॉन्च करते हुए कहा कि महंगाई राहत शिविर में 1 करोड़ 25 लाख परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है लेकिन 15 लाख परिवार अभी भी बच गए हैं। उन परिवारों का भी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए भी सरकार की योजनाओं की जानकारी वंचित परिवारों तक पहुंचेगी। साथ ही युवाओं को सरकार की योजनाओं की कितनी जानकारी है इसे लेकर वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को 30 से 120 सैकेंड के बीच का वीडियो बनाकर 'जन सम्मान जय राजस्थान' के साथ दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है। वीडियो में प्रतिभागी नृत्य, गायन और स्क्रिप्ट के जरिए भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है।
103 लोगों को प्रतिदिन इनाम
सरकार की ओर से शुरू किए गए वीडियो कॉन्टेस्ट में सबसे बेहतरीन वीडियो बनाने वाले 103 लोगों का चयन किया जाएगा और उन्हें पुरस्कार दिए जाएंगे। पहला पुरस्कार एक लाख रुपए का है, दूसरा पुरस्कार 50 हजार और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपए का है। इसके अलावा 100 लोगों को प्रतिदिन 1000 की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। बताया जाता है कि सबसे अच्छे वीडियो चयन करने का काम सूचना जनसंपर्क विभाग को दिया गया है। कॉन्टेस्ट में वही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं, जिनके परिवार का ने महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन कराया हो।
वीडियो देखेंः- Patrika Reader's Fest: धोखेबाज़ निकले प्रदेश में ज़िम्मेदार !
Published on:
07 Jul 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
