
जयपुर। कोटा सहित प्रदेश में कई जगह कोचिंग संस्थानों में बच्चों के सुसाइड मामले को लेकर अब कोचिंग संस्थान गहलोत सरकार के मंत्रियों के निशाने पर आ गए हैं। मंत्रियों ने एक स्वर में कोचिंग संस्थानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की बात कही है। कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बच्चों के सुसाइड का मामला चिंता जनक और दुखद है। कोचिंग संस्थान लगातार सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे कोचिंग संचालकों पर अब सख्त कार्रवाई करेंगे, सरकार ने एसपी और कलक्टर को इसके निर्देश दे रखे हैं।
वहीं कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने कहा कि बच्चों की मौत का मामला दुखद है। हाल ही में इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोचिंग संस्थानों और अभिभावकों के साथ बैठक पर की थी। जब तक कोई नई नीति नहीं बन जाती है तब तक कोचिंग संस्थानों को बंद कर देना चाहिए।
मंत्री मेघवाल ने मोबाइल को बताया जिम्मेदार
वहीं कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बच्चों के सुसाइड मामले पर बयान देते हुए मोबाइल को जिम्मेदार बताया है। मेघवाल ने कहा कि बच्चों में मोबाइल की लत पड़ गई है, दिन-रात बच्चे मोबाइल में लगे रहते हैं जिससे उनमें डिप्रेशन बढ़ता है। पहले बच्चे परिवार में बैठते थे, बड़ों की सलाह लेते थे और थोड़ा आध्यात्म की तरफ भी थे लेकिन अब माहौल बदल गया है। सभी से अपील है कि वह अच्छी संगत में बैठे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोचिंग संस्थानों में बच्चों के बढ़ते सुसाइड मामलों के बाद हाल ही में कोचिंग संचालकों और अभिभावकों के साथ लंबी बैठक की थी और एक कमेटी का भी गठन किया था जो सुसाइड मामले रोकने के लिए अपने सुझाव देगी। कमेटी के सुझावों के आधार पर ही कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन भी जारी होगी।
राजस्थान में सरकार रिपीट होगी
वहीं कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, गोविंद राम मेघवाल और ममता भूपेश ने एक स्वर में सरकार रिपीट होने का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है। मेघवाल ने कहा कि एक-एक सीट पर 10-10 दावेदार सामने आ रहे हैं जिससे साफ है कि लोगों में उत्साह है।
वीडियो देखेंः -चुनाव से पहले Congress में महाविस्फोट | इस नेता को गिरफ्तार करने की उठी मांग | Rajasthan News Update
Updated on:
28 Aug 2023 01:26 pm
Published on:
28 Aug 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
