
gehlot cabinet
जयपुर। राजस्थान के हिस्से की ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे गहलोत मंत्रिमंडल के तीन मंत्री आज दिल्ली से वापस जयपुर लौटेंगे । चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला आज दोपहर 1 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
तीनों मंत्रियों ने कल दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और मनसुख मण्डाविया से अलग- अलग मुलाकातें करके ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाएं अभिलंब उपलब्ध कराने की बात कही थी।
अब मदद का इंतजार
वहीं दूसरी ओर गहलोत कैबिनेट के तीन मंत्रियों की कल दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद अब सभी को केंद्र से मिलने वाली मदद का इंतजार है। सभी को इस बात का इंतजार है कि राजस्थान के हिस्से की ऑक्सीजन, और रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य जीवन रक्षत दवाओं की आपूर्ति कब तक हो पाती है।
मुख्यमंत्री की वीसी से जुड़े थे तीनों मंत्री
इधर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद तीनों मंत्री कल रात कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में भी तीनों मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे और केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बातचीत से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया था।
गौरतलब है कि प्रदेश में ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कमी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के लिए कल दिल्ली भेजा था।
राजस्थान में बढ़ने लगा है संकट
दऱअसल प्रदेश में भी अब ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयों की कमी के चलते संकट मंडराने लगा है, ऑक्सीजन की कमी के चलते प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।
Published on:
28 Apr 2021 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
