30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gehlot का दबाव कर गया काम, Modi को करनी पड़ी फ्री वैक्सीन की घोषणा

अब पूरे देश में वैक्सीनेशन पूरी तरह फ्री किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लगातार इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाए हुए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jun 07, 2021

ashok gehlot

ashok gehlot,ashok gehlot,ashok gehlot

राहुल सिंह

जयपुर।अब पूरे देश में वैक्सीनेशन पूरी तरह फ्री किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लगातार इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाए हुए थे। सीएम गहलोत ने सोमवार को पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद कहा कि यह जन भावनाओं की जीत है। गहलोत ने बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के फ्री वैक्सीन को लेकर चलाए स्पीक अप अभियान कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सांसद, विधायक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन को बधाई देता हूं। गहलोत ने कहा कि जन भावनाओं के कारण आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 18 प्लस सहित सभी देशवासियों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा करनी पड़ी। यह जनभावनाओं की जीत है।

दिन में की थी गहलोत ने की मांग—
इससे पहले दिन में गहलोत ने एक अन्य टवीट किया था जिसमें कहा था कि असत्य खबरें फैलायी गई हैं कि 18 से 44 आयुवर्ग को वैक्सीन राज्यों के स्तर पर खरीदकर लगाने दी जाए। गहलोत ने कहा था केन्द्र सरकार ने इस आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के संबंध में राज्य से कोई चर्चा नहीं की एवं अपने स्तर पर फैसला किया। गहलोत ने ये भी कहा था कि केन्द्र सरकार को फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का एलान करना चाहिए। अन्य वैक्सीनेशन ड्राइव की तरह ही केन्द्र सरकार वैक्सीन खरीदकर राज्यों को सप्लाई करें जिससे वहां जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध हो सके एवं युवाओं को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाकर तीसरी लहर को रोका जा सके। शाम को मोदी ने सभी के लिए फ्री वैक्सीन का एलान कर दिया।