26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना, ‘केंद्र सरकार ने ठान रखा है हठधर्मिता से करना है राज’

संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार

2 min read
Google source verification
independence day

independence day

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। गहलोत ने ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तय कर रखा है की हठधर्मिता से ही राज करेंगे और किसी की परवाह नहीं करेंगे।

गहलोत ने रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम संविधान की शपथ लेते हैं और संविधान की शपथ के अनुसार व्यवहार हो रहा या नहीं यह पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि शपथ के अनुसार आचरण व्यवहार होगा तो कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन आज असहमति को कोई स्थान नहीं मिल रहा है।

उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तय कर रखा है कि हठधर्मिता से ही राज करना है और किसी की परवाह नहीं करना है इसलिए उनका शासन फेल हो रहा है। आज पूरा देश दुखी है, अगर समय पर वैक्सीन मिल जाती तो मृत्यु दर को कम होती।

सीएम ने कहा कि मोदी सरकार 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कर रही है लेकिन 50 करोड़ लोग तो केवल सिंगल डोज वाले हैं। डबल डोज वाले तो केवल 10 फ़ीसदी हुए हैं, कब तक पूरी वैक्सीन लग पाएगी, ये पता नहीं है, यह बहुत नाजुक स्थिति है।

नेहरू के बारे दो शब्द बोलते हुए मोदी को होती है तकलीफ
सीएम गहलोत ने कहा कि 75 साल में नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें जवाहरलाल नेहरू का नाम लेने में संकोच होता है। पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में दो शब्द बोलते हुए इनको तकलीफ होती है। ऐसी सोच के लोग आप समझ सकते हैं कि देश को कहां ले जाएंगे।

ऐसे कई लोग हैं पत्रकार, साहित्यकार लेखक जिन्हें राजद्रोह के मामले में जेल में बंद कर रखा है। संवैधानिक संस्थाएं जुडिशरी, इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी सब पर दबाव है, सरकार का दुरुपयोग कर रही है। सीएम ने कहा कि पहले छापे की कार्रवाई होती है फिर इलेक्शन कैंपेन शुरू होता है, किसी को घमंड में नहीं रहना चाहिए। घमंड राजनीति में किसी का नहीं रहता। जनता समय आने पर इनको सबक सिखाएगी।

देश के लिए इंदिरा-राजीव गांधी शहीद हुए
इससे पहले बड़ी चौपड़ पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झंडारोहण किया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में सीएम गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

सीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी एक महान नेता थी जो आयरन लेडी के नाम से पूरी दुनिया में जाने जाती थी। इंदिरा गांधी ने हिंदुस्तान को खालिस्तान नहीं बनने दिया और अपने प्राणों की आहुति दे दी। राजीव गांधी को याद करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि देश में आज राजीव गांधी का सपना पूरा हुआ है जो आज हम कंप्यूटर, इंटरनेट और मोबाइल देख रहे हैं, यह सपना राजीव गांधी ने देखा था और उसे पूरा करने का काम किया था।