14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत ने रामनवमी पर की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सपरिवार पूजा-अर्चना की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 30, 2023

गहलोत ने रामनवमी पर की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना

गहलोत ने रामनवमी पर की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सपरिवार पूजा-अर्चना की। गहलोत ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर हवन में आहुति दी और आरती उतारी। उन्होंने प्रभु श्रीराम से प्रदेश में समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, आरयूएचएस कुलपति डॉ. सुधीर भण्डारी, कवि कुमार विश्वास सहित अन्य गणमान्यजन एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी रामनवमी पर राजभवन में राजराजेश्वर मंदिर प्रांगण में चल रहे यज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लिया और पूजा अर्चना कर भगवान की आरती की। उन्होंने इस अवसर पर राजभवन में कन्याओं को नौ देवी का रूप मानकर उनका पूजन और सत्कार कर आशीर्वाद लिया।

राज्यपाल मिश्र ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का प्राकट्य उत्सव मनाते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने नवमी पर भगवान श्री राम और मां दुर्गा से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।