20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के दोनों निगम की साधारण सभा से दूरी…आखिर क्या है मजबूरी

नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को होने जा रही है। करीब 18 प्रस्तावों पर बैठक में चर्चा होने की संभावना है। वर्तमान बोर्ड की यह चौथी साधारण सभा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे जनप्रतिनिधि शहर के विकास के प्रति कितने गंभीर हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

May 24, 2023

जयपुर के दोनों निगम की साधारण सभा से दूरी...आखिर क्या है मजबूरी

जयपुर के दोनों निगम की साधारण सभा से दूरी...आखिर क्या है मजबूरी

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा 25 मई को होने जा रही है। करीब 18 प्रस्तावों पर बैठक में चर्चा होने की संभावना है। वर्तमान बोर्ड की यह चौथी साधारण सभा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे जनप्रतिनिधि शहर के विकास के प्रति कितने गंभीर हैं। नगरपालिका एक्ट में साफ उल्लेख है कि 60 दिन के भीतर एक साधारण सभा की बैठक बुलाई जानी चाहिए। मगर जयपुर में इस नियम का बरसों से पालन नहीं हो पा रहा है।

मगर वर्तमान दोनों नगर निगम ने तो हद ही कर दी। हाल ये है कि साढ़े तीन साल में जहां ग्रेटर नगर निगम अपनी चतुर्थ साधारण सभा की बैठक करने जा रहा है, वहीं हैरिटेज नगर निगम इस समयावधि में केवल एक बैठक कर पाया है। राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से साधारण सभा की बैठकों पर यह विराम लगा है। ऐसे में विकास की बात दोनों नगर निगम के लिए बेमानी है।

साधारण सभा की जरूरत क्यों ?

साधारण सभा ही एक ऐसा मंच है, जहां पार्षद अपनी व्यथा या कहें अपनी बात रख सकता है। उसके वार्ड में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा। सफाई हो रही है या नहीं, रोड लाइट्स ठीक है या नहीं, नालियां साफ हो रही है या नहीं, अफसर और कर्मचारी उसकी बात सुन रहे है या नहीं। इन सभी बातों को वह साधारण सभा में रखता है और बोर्ड के सदस्य व महापौर मिलकर उसका समाधान करते हैं। मगर बैठकें नहीं होने से पार्षद खुद का ठगा सा महसूस कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव में उठेंगे स्थानीय मुद्दे, जानिए भाजपा क्या कर रही है प्लानिंग

बजट बैठक तक नहीं हो पाई

राजनीतिक हस्तक्षेप कितना है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों निगम दो साल से बजट बैठक तक नहीं कर पाए हैं। हर बार विधानसभा और लोकसभा सत्र होने की वजह से बैठक की अनुमति नहीं मिलती है, जिसके चलते बिना बोर्ड से पास कराए ही बजट सीधे सरकार से मंजूर करवाया जा रहा है।

बोर्ड दर बोर्ड बैठकों का हाल

बोर्ड--------बैठकों की संख्या

पहला-47
दूसरा-41
तीसरा-20
चौथा-23
पांचवां-13
नगर निगम हैरिटेज-1
नगर निगम ग्रेटर-3