जयपुर। हैरिटेज नगर निगम सीमा क्षेत्र में अमृत-2 के तहत चल रहे विकास कार्यों को देखने शनिवार को आयुक्त अभिषेक सुराणा निकले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुदाई के कार्य बंद कर गड्ढों को ढकने और नालों की सफाई के दौरान हटाए गए ढक्कनों को वापस रखने के निर्देश दिए। नाला सफाई सप्ताह भर में पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा। आयुक्त ने ब्रह्मपुरी, गंगापोल, घाटगेट और कंवर नगर और आस-पास के क्षेत्र में दौरा किया। सीवरेज संबंधी कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराने के लिए भी आयुक्त ने कहा। काम की गति धीमी देख फर्म को नोटिस जारी करने के निर्देश आयुक्त ने दिए।
जयसिंहपुरा खोर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) देखने भी आयुक्त पहुंचे। यहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। आयुक्त ने फर्म के प्रतिनिधियों को फटकार लगाते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए। यहां 50 एमएलडी का प्लांट बनना है।
Published on:
01 Jun 2024 08:10 pm