24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरयू लॉ सैकेंड ईयर की परीक्षा करवाना गलत

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अखिल शुक्ला ने कहा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 17, 2020

आरयू लॉ सैकेंड ईयर की परीक्षा करवाना गलत

आरयू लॉ सैकेंड ईयर की परीक्षा करवाना गलत

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अखिल शुक्ला ने कहा
आरयू लॉ सैकेंड ईयर की परीक्षा करवाना गलत
बार कौंसिल ने जारी नहीं किए निर्देश
विवि के कुलाधिपति और कुलपति को लिखा पत्र
फाइनल ईयर की परीक्षाओं के साथ लॉ सैकेंड ईयर की परीक्षाओं का आयोजन करवाने के राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्णय के विरोध में अब पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और सीनेट सदस्य भी आ गए हैं। विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, आजीवन सीनेट सदस्य और एडवोकेट अखिल शुक्ला ने परीक्षा आयोजित किए जाने का विरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में कुलाधिपति और कुलपति को पत्र भी लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष विधि के छात्रों की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित करना विश्वविद्यालय की अमानवीय व असंवेदनशील सोच को दर्शाता है। राजस्थान में वर्तमान में कोरोना रोग बुरी तरह से फैल रहा है। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में इलाज की व्यवस्था नहीं है, इस आपात समय में अनावश्यक द्वितीय वर्ष विधि की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर इस समय परीक्षा करवाने की विश्वविद्यालय की जिद अन्यायपूर्ण है । द्वितीय वर्ष विधि परीक्षा के लिए ना तो बार काउंसिल ऑफ इंडिया अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोई भी निर्देश जारी नहीं किए हैं। द्वितीय वर्ष विधि की परीक्षा को तत्काल आगामी अनुकूल समय तक के लिए स्थगित किए जाने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय ने द्वितीय वर्ष विधि के विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की अस्वस्थता व परेशानियों की जोखिम को लेकर पूरी तरह से जिम्मेदार होगा ।