20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामी ब्रांड के नाम से चल रहा घी का कारोबार, जनता हो रही गुमराह, सेहत से ​खिलवाड़

खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने शुरू की छापेमारी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Oct 18, 2023

नामी ब्रांड के नाम से चल रहा घी का कारोबार, जनता हो रही गुमराह, सेहत से ​खिलवाड़

नामी ब्रांड के नाम से चल रहा घी का कारोबार, जनता हो रही गुमराह, सेहत से ​खिलवाड़

जयपुर. आगामी एक माह त्योहारी सीजन में मिठाइयों की जमकर खपत होगी। बाजारों के साथ घर-घर मिठाइयां और अन्य खाद्य सामग्रियां तैयार करने के लिए घी का उपयोग बहुतायत में होगा, लेकिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में घी के नामी ब्रांड के नाम पर लोगों को गुमराह करने के मामले सामने आ रहे हैं।

खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय ने जनता और संबंधित मूल ब्रांड की शिकायत मिलने पर गत तीन से चार माह में जयपुर, पाली, अलवर सहित कई स्थानों पर कार्रवाई की है। पड़ताल में सामने आया कि कई निर्माता नामी ब्रांड के नाम से मिलते-जुलते नाम वाले टाइटल ले रहे हैं। इस कारण लोग गुमराह हो जाते हैं।


इस तरह की शिकायतें
डुप्लीकेसी करने वाले जब लाइसेंस लेते हैं तो इनका एगमार्क और नाम पूरा होता है, लेकिन बाद में जब बाजार में अपना उत्पाद उतारते हैं तो उसमें कुछ शब्दों को छोटा कर दिया जाता है। उसकी डिजाइन भी मूल ब्रांड जैसी ही बनाई जाती है। इससे लोगों को पता ही नहीं चलता कि यह वही ब्रांड है जो वह चाह रहे हैं।

मूल निर्माता भी अलर्ट रहें

फर्म रजिस्टर करने का काम आयुक्तालय का नहीं है। कुछ निर्माता नामी ब्रांड के नाम से गुमराह करने के लिए उससे मिलता जुलता नाम लिखते हैं। इसे रोकने के लिए हम संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे। खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय शिकायत मिलने पर जांच कर सकता है। गत तीन से चार माह में मिली शिकायतों पर हमारी टीमों ने कार्रवाई की है। अन्य लोगों से भी हमें शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों पर मिस ब्रांड की चेकिंग हम जारी रखेंगे। जागरूकता के लिए भी हमारी टीमें काम करेंगी। संबंधित मूल निर्माता को भी अलर्ट रहकर इसकी जानकारी हमें देनी चाहिए। उन्हें कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।


सस्ते दामों में बेच रहे थे मिलावटी घी, 1410 लीटर जब्त
जयपुर. त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजार में सस्ती दरों पर मिलावटी घी बेचा जा रहा है। राजधानी जयपुर में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान और सीएमएचओ जयपुर प्रथम की टीम ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर कुल 1410 लीटर घी जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि टीम बनीपार्क स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर पहुंची। वहां पर 350 से 400 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से घी बेचा जा रहा था। मिलावटी होने की आशंका के चलते कुल 1130 लीटर घी जब्त किया गया और सैंपल भी लिए गए। यह घी पंजाब व अहमदाबाद से मंगवाया गया था। इसके अलावा छोटी चौपड़ स्थित एक फर्म से भी घी का नमूना लिया गया। सोडाला में भी कार्रवाई कर एक दुकान को सीज कर 50 लीटर घी जब्त किया गया। इसके अलावा सिख ट्रेडर्स सोडाला से भी 230 लीटर घी जब्त किया गया।

- शिवप्रकाश नकाते, आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, राजस्थान