12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपूत नेता गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का कोरोना से निधन

राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
girraj_lotwara.jpg

जयपुर। राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया। लोटवाड़ा के निधन से राजपूत समाज सहित अन्य वर्ग के लोगों में शोक की लहर है। भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े नेताओं ने लोटवाड़ा के निधन पर शोक जताया है।

राजपूत नेता गिरिराज सिंह लोटवाड़ा कोरोना संक्रमित थे और प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में उनका उपचार चल रहा था। आज सुबह ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी और प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी ने भी शोक जताया है।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लोटवाड़ा के के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि 'राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र लोटवाड़ा का आज कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवार जनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लोटवाड़ा ने सर्व समाज के लिए जीवनभर योगदान दिया है। उनका ऐसे चले जाना सर्व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत और भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल जोशी का भी निधन हो गया था।