
जयपुर में मौत के लिए युवती ने चुना नया साल, किया सुसाइड
जयपुर। एक युवती ने मौत के लिए नये साल को चुना और ट्रेन के सामने कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। मामला जयपुर के बिंदायका थाना इलाके का है। जहां आज सुबह एक युवती घर से निकली और रेलवे ट्रेक पर पहुंच गई। फिर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
बिंदायका पुलिस ने बताया कि सिंवार में मीणों की ढाणी के पास यह दर्दनाक घटना हुई है। घटना आज सुबह करीब पांच बजे की है। भरत विहार निवासी पूजा रैगर उम्र 25 वर्ष आज सुबह अपने घर से निकली। कुछ देर बाद जब घर वालों को मालूम चला कि उनकी बेटी घर में नहीं है तो उन्होंने उसे तलाशना शुरू किया। परिजन पूजा को तलाशते हुए रेलवे ट्रेक पर पहुंचे तो उन्हें शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां अब शव का पोस्टमार्टम होगा।
परिजनों ने कहा — दिमागी हालात ठीक नहीं थे युवती के..
युवती ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। प्रारंभिक जांच में पुलिस के सामने अब तक कोई कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस ने परिजनों से पूछा तो परिजनों ने बताया कि पूजा की मानसिक हालत सही नही थी। उसका इलाज चल रहा था।
पुलिस कर रही सुसाइड केस की पड़ताल..
बिंदायका थानाधिकारी संजय पूनियां ने बताया कि पुलिस सुसाइड केस की जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक परिजनों ने युवती की मानसिक स्थिति को जिम्मेदार बताया है। मौके पर पहुंचे एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि युवती अविवाहित थी। अभी पुलिस युवती के बारे में जानकारी खंगाल रही है। परिजनों ने तो दिमागी हालात को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर जांच कर रही है।
Published on:
01 Jan 2024 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
