29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां कोचिंग के बाहर से लड़की को उठा ले गया शख्स, बुरी हालत में मिली लड़की, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

आरोपी की पहचान कर तलाश की गई तो वह अपने घर से फरार मिला। गुरुवार को टीम ने जयपुर से अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी प्रथम सिंह जाटव निवासी धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
jaipur_police_photo_2022-12-28_09-35-49.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर
सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती होने के बाद आरोपी ने लड़की को मिलने बुलाया। लड़की ने इंकार कर दिया तो उसकी कोचिंग के बाहर से ही आरोपी... लड़की का अपहरण कर ले गया। भरतपुर से उसे जयपुर ले आया और जयपुर आने के बाद उसने बड़ा कांड कर दिया। जयपुर से लड़की के परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को धर लिया। मामला भरतपुर जिले के मथुरागेट थाना इलाके का है। लड़की जयपुर से बरामद करने की सूचना है।

क्रूर नियति: किशोर बेटे की फीवर से मौत, डाॅक्टर मां कोमा में, अब चली गई डाॅक्टर पिता की जान, दो मासूम बेटियां कर रही इंतजार


पुलिस ने बताया कि मथुरा गेट थाना क्षेत्र से अगवा की गई एक छात्रा को थाना पुलिस द्वारा जयपुर से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहरण एवं 5 लाख की फिरौती के मामले में परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने थाना मथुरा गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ कोचिंग सेंटर गई थी। अज्ञात व्यक्ति ने उसे किडनैप कर लिया। बाद में मोबाइल से कॉल कर 5 लाख की डिमांड कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।


इस रिपोर्ट पर आईजी गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर एसपी श्याम सिंह द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी और छात्रा की दस्तयाबी के लिए एएसपी अनिल कुमार व सीओ सतीश वर्मा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी रामनाथ सिंह के नेतृत्व में एसआई राकेश कुमार सहित थाना स्तर व साइबर सेल से टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपी की पहचान कर तलाश की गई तो वह अपने घर से फरार मिला। गुरुवार को टीम ने जयपुर से अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी प्रथम सिंह जाटव निवासी धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया।

Story Loader