
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर
सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती होने के बाद आरोपी ने लड़की को मिलने बुलाया। लड़की ने इंकार कर दिया तो उसकी कोचिंग के बाहर से ही आरोपी... लड़की का अपहरण कर ले गया। भरतपुर से उसे जयपुर ले आया और जयपुर आने के बाद उसने बड़ा कांड कर दिया। जयपुर से लड़की के परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को धर लिया। मामला भरतपुर जिले के मथुरागेट थाना इलाके का है। लड़की जयपुर से बरामद करने की सूचना है।
पुलिस ने बताया कि मथुरा गेट थाना क्षेत्र से अगवा की गई एक छात्रा को थाना पुलिस द्वारा जयपुर से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहरण एवं 5 लाख की फिरौती के मामले में परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने थाना मथुरा गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ कोचिंग सेंटर गई थी। अज्ञात व्यक्ति ने उसे किडनैप कर लिया। बाद में मोबाइल से कॉल कर 5 लाख की डिमांड कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
इस रिपोर्ट पर आईजी गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर एसपी श्याम सिंह द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी और छात्रा की दस्तयाबी के लिए एएसपी अनिल कुमार व सीओ सतीश वर्मा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी रामनाथ सिंह के नेतृत्व में एसआई राकेश कुमार सहित थाना स्तर व साइबर सेल से टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपी की पहचान कर तलाश की गई तो वह अपने घर से फरार मिला। गुरुवार को टीम ने जयपुर से अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी प्रथम सिंह जाटव निवासी धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
27 Jan 2023 09:47 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
