
बढ़ी प्रोत्साहन राशि: छात्राएं लेेने लगीं कृषि में रुचि
55 करोड़ की दी प्रोत्साहन राशि
इसके तहत 17 दिसंबर 2018 से मार्च 2023 तक अध्ययनरत इन छात्राओं को 55 करोड़ 17 लाख 87 हजार रुपए का प्रोत्साहन दिया जा चुका है। इससे न केवल छात्राएं कृषि के क्षेत्र में नवाचार कर रही हैं बल्कि देश में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।
स्कूली छात्राओं के लिए राशि हुई तीन गुनी
कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि छात्राओं के उत्साह को देखते हुए राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवद्र्धन मिशन के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में हाल ही में बढ़ोतरी की है। राज्य में कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली 11वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए राशि 5 से बढ़ाकर 15 हजार प्रतिवर्ष की गई है। कृषि विज्ञान से स्नातक व पीजी करने वाली छात्राओं को 12 की बजाय 25 हजार रुपए एवं पीएचडी छात्राओं की राशि को भी 15 से बढ़ाकर 40 हजार रुपए प्रतिवर्ष किया गया है। यह तीन साल के लिए होगी।
छात्राओं के लिए लाभकारी
राज्य सरकार की यह मुहिम छात्राओं को कृषि संकाय चुनने के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।
छात्राओं को संबल
जोबनेर स्थित एसकेएन कृषि विवि में एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या गुर्जर का कहना है कि उन्हें बीएससी के चारों वर्ष व एमएससी के दो वर्षों में 12 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि मिली थी। बीएससी चतुर्थ वर्ष की छात्रा कंचन गंगानी का कहना है कि इस योजना के कारण उन्हें कृषि विषय पढऩे के लिए प्रोत्साहन मिला है। अब वे घर में सब्जियां उगाती हैं, जिससे उन्हें शुद्ध ताजी सब्जियां उपलब्ध होती हैं।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक छात्राएं ई-मित्र या एसएसओ आईडीे अथवा राज किसान साथी पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती हैं। किसान सेवा केंद्र पर कृषि पर्यवेक्षक या सहा. कृषि अधिकारी, जिला स्तर पर उपनिदेशक कृषि विस्तार से भी छात्राएं सम्पर्क कर सकती हैं।
आवश्यक दस्तावेज
कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवद्र्धन मिशन में आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे जन आधार कार्ड, गत वर्ष की अंकतालिका और मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होता है।
राखी हजेला — जयपुर
Published on:
08 Jun 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
