
जयपुर। जयपुर जिले में बालिका शिक्षा को नई दिशा देने के लिए "सक्षम जयपुर अभियान" एक प्रेरणादायक पहल बनकर उभरा है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिले के 10 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में इंट्रेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले (IFPD) स्थापित किए गए हैं, जिससे छात्राओं को स्मार्ट क्लास की अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। इस तकनीकी पहल से बालिकाओं में पढ़ाई के प्रति रूचि और उत्साह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। स्मार्ट लर्निंग के इस नवाचार से शिक्षकों को भी पढ़ाने के नए तरीकों को अपनाने का अवसर मिल रहा है।
सक्षम जयपुर अभियान जयपुर जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक पहल साबित हो रही है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर सक्षम जयपुर अभियान के तहत जयपुर के 10 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में IFPD यानी इंट्रेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले लगवाए गए हैं, जिनसे छात्राओं को स्मार्ट क्लासेज की सौगात मिली है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बालिका शिक्षा को और भी अधिक रोचक एवं रूचिकर बनाने की मंशा से जिला निष्पादक समिति की बैठक में IFPD यानी इंट्रेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले लगवाए जाने के निर्देश जारी किये थे। जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय किशनगढ़-रेनवाल, चाकसू, चंदवाजी, अनोपपुरा, मुहाना, पंवालिया, कल्याणपुरा, जमावारामगढ़, बस्सी एवं शीतलामाता (चाकसू) में इंट्रेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले लगवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इंट्रेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले से बालिकाओं को स्मार्ट क्लासेज की समस्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। स्मार्ट लर्निंग से ना केवल बालिकाओं में पढ़ाई को लेकर उत्साह का संचार हुआ है वे प़ढ़ाई के इस रोचक, रचनात्मक एवं रूचिकर बदलाव से काफी सहज एवं प्रसन्न नजर आ रही हैं। वहीं, शिक्षकों को भी अध्ययन कार्य में नवाचारों का आत्मसात कर अपने अध्ययन कौशल को परिष्कृत करने का अवसर मिल रहा है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने बताया कि सक्षम जयपुर अभियान की कड़ी में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इंट्रेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में लगवाए गए हैं। यह पहल राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं के लिए उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में कारगर सिद्ध होगी।
Published on:
08 Apr 2025 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
