
बॉलीवुड नंबर्स पर परफॉर्मेंस से बांधा समां
कानोडिय़ा कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव कस्तूरी-2019 के तीसरे दिन शुक्रवार को ‘इंडिया : ए डेमोक्रेसी और ए मोबोक्रेसी’ विषय पर इंग्लिश डिबेट कॉम्पटिशन आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कानोडिय़ा कॉलेज की छात्राओं ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा राजस्थान कॉलेज एवं सुबोध कॉलेज ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। मांडना प्रतियोगिता में ऐश्वर्या वर्मा ने प्रथम, दिव्या सैनी ने द्वितीय तथा आरती वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी एलोकेशन प्रतियोगिता में कानोडिय़ा कॉलेज की जयश्री व त्रिशा ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं तथा हिन्दी में श्री दिगम्बर जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय ने प्रथम तथा कानोडिय़ा कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिजाइन मेनिया में विभिन्न सामाजिक सस्याओं पर आधारित डिजिटल पोस्टर बनाए, क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन के लिए इस प्रतियोगिता में आईआईएस यूनिवर्सिटी की छात्राएं प्रथम, मैक इंस्टीटयूट की छात्राएं द्वितीय तथा कानोडिय़ा कॉलेज की छात्राएं तृतीय स्थान पर रही।
विभिन्न कॉम्पटिशंस में दिखाया हुनर
हेयर-डू एवं ज्वैलरी मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्प्रिंग पार्टी थीम के अनुसार सुंदर ज्वैलरी डिजाइन बनाई और आकर्षक हेयर स्टाइल से सभी को आकर्षित किया। इसके अंतर्गत हेयर डू में प्रथम पुरस्कार यशा सैफी और द्वितीय पुरस्कार सोनाली पांडे को मिला तथा जूलरी मेकिंग में प्रथम पुरस्कार रिया पंवार तथा द्वितीय चंचल गोयल को मिला। कुकिंग प्रतियोगिता में प्रिया सिंह व विशाखा सोढ़ा की जोड़ी ने प्रथम, रिया सिंह व निमिशा कुमावत की जोड़ी ने द्वितीय तथा रिया नेभनानी और दिव्या समतानी की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता प्रतियोगिता की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। प्रतिभागियों ने बॉलीवुड नंबर्स पर शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कानोडिय़ा कॉलेज ने, दूसरा सेंट जेवियर्स कॉलेज ने तीसरा स्थान पोद्दार कॉलेज ने प्राप्त किया। कस्तूरी युवा महोत्सव का शनिवार को फैशन-शो, खेल-कूद गतिविधियों व मेले के साथ समापन होगा।
Published on:
11 Jan 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
