25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर की सीलिंग को दे नया रूप

सेंट गोबेन जिप्रोक का कैटालॉग है विकल्प

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

घर की सीलिंग को दे नया रूप

नई दिल्ली. अगले कुछ दिनों में दिवाली पर घरों को सजाने-संवारने कार्य शुरू हो जाएगा। घर में फर्नीचर की प्लेसमेंट, दीवारों पर खूबसूरत पेंट की तैयारी हो रही है। इंटीरियर डिजाइनिंग ऐसा होना चाहिए, जो आपकी जरूरतों को पूरा करे और प्राथमिकताओं की कसौटी पर खरी उतरे। इसके लिए बजट बहुत जरूरी है। आपको इस प्रक्रिया में अपने घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को नहीं भूलना चाहिए। घर की छत (सीलिंग) ऐसा ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सीलिंग घर की महत्वपूर्ण पांचवी दीवार: आमतौर पर घर की छत यानी सीलिंग को अक्‍सर नजरअंदाज ही किया जाता है। जब भी आपके घर को सजाने या फिर से संवारने की बात आती है तो हमारा पूरा ध्यान घर की दीवारों और फर्श पर रहता है। जहां घरों की सारी सजावट का आपके पसंद के हिसाब से होना बहुत जरूरी है, वहीं छत भी आपके घरों के माहौल को खुशनुमा बनाने काफी मदद करती है। डिजाइनर आर्टिफिशियल सीलिंग्स का चुनाव करते हैं। इसका किसी भी घर के लुक पर बेहतरीन प्रभाव पड़ता है। मौजूदा समय में बिल्डर्स, रीयल स्टेट डिवेलपर्स के साथ आर्किटेक्ट्स भी आपके घर की डिजाइनिंग प्रक्रिया की शुरुआत से खूबसूरत डिजाइनों में मिलने वाली फॉल्स सीलिंग का उपयोग करने पर काफी जोर देते हैं।

कैटालॉग का निर्माण
आपको इस रिनोवेशन प्रोजेक्ट के लिए एक विश्वसनीय साझीदार की जरूरत है। सेंट गोबेन जिप्रोक ने आपके बजट और समयसीमा पर खरे उतरने वाले पूरे कैटालॉग का निर्माण किया है। इससे आपके घर की छत को 7 दिन में ही नया लुक मिल जाता है। जिप्सम सीलिंग की लागत एक नहीं, बल्कि 4 कारकों पर निर्भर करती है। इसमें डिजाइन का विकल्प, फिटिंग की लागत, ट्रांसपोर्टेशन और लेबर चार्ज शामिल हैं।