11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक को पदस्थापन के लिए दे तीन विकल्प

sanराज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक को पदस्थापन के लिए दे तीन विकल्प

less than 1 minute read
Google source verification
,

,

जयपुर। राजस्थान राज्य प्रशासनिक अधिकरण ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक को स्थानांतरण के लिए तीन नए विकल्प देने का निर्देश दिया है। शिक्षक मुरलीधर जाट गोविंदगढ़ में स्थित संस्कृत स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। संस्कृत शिक्षा विभाग के निदेशक ने 29 सितंबर को आदेश जारी कर जाट का ट्रांसफर पाली कर दिया। जिसको रेट में चुनौती देते हुए कहा जाट के वकील संदीप कलवानियां ने कहा कि प्रार्थी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त अध्यापक है। राज्य सरकार ने सम्मान प्राप्त शिक्षकों के ट्रांसफर मामलें में उनकी इच्छा के अनुसार पदस्थापित करने की नीति बनाई है। लेकिन फिर भी विभाग ने राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर मनमाने तरीके से स्थानांतरण किया है। जिस पर रेट ने शिक्षक को तीन स्कूलों का विकल्प देते हुए विभाग में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया और विभाग उनमें से एक जगह पर शिक्षक को पदस्थापित करने का आदेश दिया।