
ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड 2023 का आयोजन
जयपुर। मुंबई में ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड 2023 समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्रह्रमपुरी को सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब दिया गया। इस अवार्ड को बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने दिया। समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 100 से अधिक पुरस्कार वितरित किए गए।
संस्था सचिव सीए मनोज कुमार अग्रवाल ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के सभी कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों के अथक प्रयासों और समर्पण को दिया। प्राधानाचार्य हरिता अग्रवाल ने कहा कि हम अब भी सफलता के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और अपने छात्रों को उत्कृष्ट शैक्षणिक अनुभव प्रदान करने के लिए जारी रखेंगे। हम उन्हें बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए शैक्षणिक उपलब्धियों पर लगातार काम करते रहेंगे। उन्होने कहा हम जानते हैं कि हमारी टीम का यह अभ्यास, शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को बेहतर बनाने के लिए हमेशा निष्ठावान और समर्थ है।
इस अवार्ड ने यह साबित किया है कि यह व्यवस्थापन, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र और अभिभावकों के असंख्य प्रयासों और समर्पण का परिणाम है। हम अपनी तत्परता और अधिकारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने छात्रों को दुनिया के जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
Published on:
13 May 2023 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
