
Global Public Health में डिजीटल बदलावों पर डिस्क्शन
जयपुर
ग्लोबल पब्लिक हैल्थ में टेलीमेडिसिन की बड़ी भूमिका है। कोविड—19 के बाद इसके स्वरूप में काफी चेंजेस आए है। इंडिया में कैंसर केयर के फील्ड में टेलीमेडिसिन बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है। यह विचार पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ( Jaipur Poornima University ) और जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ की ओर से 'डिजीटली ट्रांसफॉर्मिंग द फ्यूचर ऑफ ग्लोबल पब्लिक हैल्थ' विषयक वेबीनार में विशेषज्ञों ने रखे। इसमें विशेषज्ञों ने टेली हैल्थ मॉडल पर कोविड—19 के प्रभावों, वर्चुअल ओपीडी, अपॉइंटमेंट एप्स, क्लाउड फिजिशियंस, टेली आईसीयू तथा भारत में हैल्थ इनोवेशंस जैसे विषयों पर भी डिस्क्शन किया।
इसमें देश—विदेश के हैल्थ विशेषज्ञ व शिक्षाविद ने ग्लोबल पब्लिक हैल्थ ( public health ) के बदलते डिजीटल माहौल और इसके भविष्य की संभावनाओं व चुनौतियों पर विचार—विमर्श किया। यूनिवर्सिटी के को—फाउंडर राहुल सिंघी और जेएसपीएच के सीईओ व प्रेसीडेंट अनिल पुरोहित ने इस पैनल डिस्कशन की अध्यक्षता की।
इनके साथ जगदीश हर्ष और यूएसए के डाटा साइंटिस्ट मैथ्यू शुमेल, डब्लूएचओ—साउथ ईस्ट एशिया के रीजनल ऑफिस, इंडिया के पब्लिक हैल्थ एनालिस्ट प्रियंकांत नायक ने विचार रखे। इसके पैनलिस्ट्स में क्लाउड फिजिशियन दिलीप रमन, गंगाधर टीजीके, रेहा मेहता, श्रेय लखोटिया, तिंग सिह सहित कई विशेषज्ञ शामिल हुए।
Published on:
28 Jun 2020 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
