विश्व बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ के बाल अधिकारों के समर्थन में दुनिया भर की ऐतिहासिक इमारतों को नीली रोशनी में जगमगाने के अभियान के तहत जयपुर के विश्व प्रसिद्ध हवा महल को नीली रोशनी से रंगीन किया गया। इसके साथ ही उदयपुर में सुखाडिय़ा सर्किल को भी नीली रोशनी से रंगीन किया गया।
लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण कोठारी ने बताया िक बच्चों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए निरंतर समर्थन को चिह्नित करने के लिए गो ब्लू अभियान के तहत यह कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ अंकुश सिंह ने कहा कि इस साल विश्व बाल दिवस को उद्देश्य समावेश, समानता और गैर भेदभाव को बढ़ावा देना है। यूनिसेफ राजस्थान की ओर से पूरे राज्य में बच्चों के अधिकारों और कल्याण के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है।