जयपुर
लोक देवता गोगाजी का जन्मोत्सव आज गोगा नवमी के रूप में राजधानी सहित जिले भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। घर घर में मिट्टी से बने गोगाजी की पूजा अर्चना की जा रही है और रक्षा सूत्र अर्पण किए जा रहे हैं। घरों में पकवान बना कर ज्योत लेकर भोग लगाया जा रहा है और नागों से रक्षा करने के लिए अरदास की जा रही है। गोगाजी के थानों पर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।