19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold loan: पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन को बेहतर, आइए समझते है कैसे

कोरोना जैसी महामारी और कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था के बीच अधिकांश लोगों को तंगी का सामाना करना पड़ रहा है, इस आर्थिक संकट ( economic crisis ) दूर करने के लिए लोन एक विकल्प के तौर पर सबसे पहले सामने आता है। इस दौरान पर्सनल लोन ( personal loan ) की तुलना में गोल्ड लोन ( Gold loan ) की डिमांड में भारी बढ़ोतरी हुई हैं।

2 min read
Google source verification
Gold loan: पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन को बेहतर, आइए समझते है कैसे

Gold loan: पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन को बेहतर, आइए समझते है कैसे,Gold loan: पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन को बेहतर, आइए समझते है कैसे,Gold loan: पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन को बेहतर, आइए समझते है कैसे

कोरोना जैसी महामारी और कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था के बीच अधिकांश लोगों को तंगी का सामाना करना पड़ रहा है, इस आर्थिक संकट दूर करने के लिए लोन एक विकल्प के तौर पर सबसे पहले सामने आता है। इस दौरान पर्सनल लोन ( personal loan ) की तुलना में गोल्ड लोन ( Gold loan ) की डिमांड में भारी बढ़ोतरी हुई हैं। आइए समझते हैं कि वो कौन से कारण हैं जिस वजह से गोल्ड लोन को ज्यादा बेहतर माना जा सकता है।

पर्सनल लोन में कागजी कार्रवाई ज्यादा
गोल्ड लोन, पर्सनल लोन के मुकाबले कम कागजी कार्रवाई और जल्द मिल जाता है, जबकि पर्सनल लोन के लिए आपको कई तरह के डॉक्यूमेंट देने पड़ते है, जो हर कोई नहीं जुटा पाता है। अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपको कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता है। वहीं, गोल्ड लोन के मामले में गोल्ड रखना पड़ता है। यानी आप सोना गिरवी रखने के बदले में लोन पा रहे हैं। पर्सनल लोन में आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं। इनकम सर्टिफिकेट, डॉमिसाइल का प्रमाण और इसी तरह के अन्य प्रूफ। वहीं, गोल्ड लोन में यह सब झंझट नहीं होता है।

इनकम वेरिफिकेशन पेपर
पर्सनल लोन में बैंकों को कोई सिक्योरिटी नहीं दी जाती है। लोन लेने वाले की इनकम वेरिफिकेशन पेपर को चेक किया जाता है। नतीजतन, बैंक पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं। ये 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक हो सकती है। वहीं, गोल्ड लोन के मामले में, उधारकर्ताओं को आवेदन करते समय आय प्रमाण दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं होती। वे अपनी सोने की होल्डिंग को सुरक्षा के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसलिए प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती।

गोल्ड लोन में प्रक्रिया आसान
पर्सनल लोन लेते वक्त आय प्रूफ से लेकर तमाम पेपर देने पड़ते हैं. लिहाजा इसकी प्रक्रिया लंबी और समय लेने वाली होती है. वहीं, गोल्ड लोन में प्रक्रिया सीधी है. उधारकर्ता कई फॉर्म पर हस्ताक्षर करते हैं और अपने सोने के कीमती सामान को सिक्योरिटी के रूप में प्रस्तुत करते हैं. उसके बाद, लोन राशि को मंजूरी दी जाती है।

रीपेमेंट ऑप्शन अधिक आसान
पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन के रीपेमेंट ऑप्शन अधिक आसान होते हैं। गोल्ड लोन लेने वाले कई तरह के रीपेमेंट तरीकों में से किसी एक को चुन सकते हैं। गोल्ड लोन आपकी रकम चुकाने की क्षमता को बढ़ाने के लिए कई सॉल्यूशन प्रदान करते हैं, जिससे आपको अपने लोन का भुगतान करने का सबसे अच्छा मौका मिलता है।

कम ब्याज दर, सबसे बड़ा फर्क
गोल्ड लोन की तुलना में पर्सनल लोन पर ब्याज दर बहुत अधिक होती है, क्योंकि इनमें गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन है और पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड। कम-ज्यादा ब्याज दर का फर्क इन दोनों तरह के लोन में सबसे अहम है।