script

खुशखबरी: त्योहारों से पहले सोने-चांदी में जबरदस्त गिरावट

locationजयपुरPublished: Sep 14, 2019 10:34:19 pm

दस दिन में सोने 2000 और चांदी 5000 रुपए लुढ़की

jaipur

खुशखबरी: त्योहारों से पहले सोने-चांदी में जबरदस्त गिरावट

जगमोहन शर्मा / जयपुर. सोने की ऊंची कीमतों की वजह से बिक्री में गिरावट की आशंका से सहमे कारोबारियों के साथ ग्राहकों को सोने में नरमी से राहत मिली है। सोना पिछले दस दिनों में दो हजार रुपए प्रति तोला नीचे आ चुका है। शनिवार को सोना स्टैंडर्ड 300 रुपए का गोता लगाकर 38300 रुपए और चांदी 1200 रुपए टूटकर 46500 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई। सोने का दाम पांच सितंबर को 40280 रुपए प्रति दस ग्राम था और 14 सितंबर को यह 38300 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि अभी भी यह पिछले साल सितंबर 2018 के भाव (31000 रुपए) से करीब सात हजार रुपए ज्यादा है।
क्यों आ रही है गिरावट

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोने का वायदा और स्टैंडर्ड भाव में काफी अंतर था और इस कारण यह गिरावट देखने को मिली है। अमरीका और चीन के बीच व्यापारिक वार्ता दोबारा शुरू होने की उम्मीद भी एक वजह हो सकती है। हालांकि अक्टूबर में दिवाली या दिसंबर तक मांग बढऩे के साथ सोना दोबारा 40 हजार रुपए तक पहुंच सकता है। दुनिया भर में केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए ब्याज दरें घटा रहे हैं, जिससे सोने को और मजबूती मिल सकती है।
सोने की बिक्री सुस्त
पिछले साल के फेस्टिव सीजन में ज्वैलरी की डिमांड 108.1 टन रही थी, जबकि सोने की निवेश संबंधी मांग 56.4 टन थी। ट्रेडर्स का कहना है कि सोने से दूरी बनाने वालों में रिटेल कस्टमर्स ही नहीं, ज्वैलर्स भी हैं जो फेस्टिव सीजन में कमजोर मांग की आशंका के चलते सोने की रीस्टॉकिंग नहीं कर रहे हैं। सोने की बिक्री के लिहाज से अगस्त सबसे खराब महीना रहा। आगामी फेस्टिव सीजन से बड़ी उम्मीदें हैं।
ऐसे गिरे भाव (सोना स्टैंडर्ड)

5 सितंबर : 40280

6 सितंबर : 39580

7 सितंबर : 39480

9 सितंबर : 39350

10 सितंबर : 39150

11 सितंबर : 39050
12 सितंबर : 38800

13 सितंबर : 38600

14 सितंबर 38300

(भाव रुपए प्रति दस ग्राम में)


ऐसे गिरे भाव (चांदी हाजिर)

5 सितंबर : 51800

6 सितंबर : 49500
7 सितंबर : 48650

9 सितंबर : 48100

10 सितंबर : 48100

11 सितंबर : 48550

12 सितंबर : 48000

13 सितंबर : 47700

14 सितंबर 46500

(भाव रुपए प्रति किलो ग्राम में)

ट्रेंडिंग वीडियो