
Gold Price Gold Price in Varanasi
जयपुर। सोने और चांदी के दाम एमसीएक्स पर चढ़ते ही जा रहे हैं। 12 नवंबर को सोने और चांदी में लगातार पांचवें दिन भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 130 रुपए की तेजी के साथ 49346 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ और चांदी 183 रुपए की तेजी के साथ 67148 रुपया प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले चार सत्रों में सोना करीब 1200 रुपए चढ़ चुका है और चांदी भी करीब 2500 रुपए चढ़ चुकी है। इस तरह से मौजूदा सप्ताह सोने में तेजी के नाम पर रहा। जानकरों का कहना है कि कोविड के बाद से दुनिया भर में जिस तरह से लिक्विडिटी बढ़ी है और मुद्रा स्फीति देखी जा रही है उससे सन 2022 में सोने और चांदी में जबर्दस्त तेजी आ सकती है। आपको बता दें कि इन दिनों अमरीका में मुद्रास्फीति 31 साल के उच्चतम स्तर पर है, चीन में 40 साल के उच्चतम स्तर और जापान में 41 साल के उच्चतम स्तर पर मुद्रास्फीति। दुनिया भर की करेंसी दबाव में होने के कारण सोने की मांग बढ़ी है। दरअसल सोने को अघोषित रूप से किसी देश की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे सुरक्षित और अवमूल्यन मुक्त करेंसी माना जाता है। ऐसे में जब भी दुनिया भर के देशों की मुद्राएँ दबाव में हैं, सोने की मांग बढ़ी है और इसके दाम बढ़ रहे हैं। जयपुर सर्राफा कमेटी के महासचिव मातादीन सोनी की मानें तो सन 2022 में सोना 65 से 70 हजार का स्तर छू सकता है और चांदी एक लाख तक पहुंच सकती है।
सोने और चांदी के नाम होगा वर्ष 2022
पृथ्वीफिन मार्ट में कमोडिट और करेंसी हेड मनोज जैन के अनुसार सन 2022 निश्चित रूप से सोने और चांदी के नाम रहेगा। सिर्फ सोना और चांदी ही नहीं, लॉकडाउन खुलने से दुनिया भर में सभी प्रकार की कमोडिटी की मांग बढ़ी है। दूसरी तरफ इस समय दुनिया भर के बाजारों में तरलता है जिससे सभी प्रकार की कमोडिटी के भावों में तेजी देखी जा रही है और सन 2022 में बाजार की चाल इसी तरह की रहेगी।
जयपुर में पांच दिन में सोना 1350 रुपए और चांदी 2450 रुपए उछली
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 नवंबर को सोना 1868 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ और चांदी भी 25.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। सोने में 0.25 प्रतिशत की तेजी रही और चांदी में 0.18 प्रतिशत की तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी के कारण जयपुर के हाजिर बाजार में भी सोने के दाम तेजी से चढ़े हैं।
सोने के दाम जयपुर में जयपुर के हाजिर बाजार में 9 नवंबर को 49400 रुपए प्रति 10 ग्राम बोले गए थे जो कि 13 नवंबर
को 50750 तक पहुंच गए। इसी तरह चांदी के दाम भी जयपुर के हाजिर बाजार में 9 नवंबर को 66550 रुपए प्रति किलो बोले गए थे जो कि 13 नवंबर को 69000 बोले गए। इस तरह से से पांच दिन में ही सोना 1350 रुपए और चांदी भी 2450 रुपए चढ़ चुकी है।
Updated on:
14 Nov 2021 11:07 am
Published on:
14 Nov 2021 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
