16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना इतिहास में पहली बार पार करेगा 59 हजार का आंकड़ा

शादियों के सीजन में सोने की महंगाई ने लोगों को परेशान कर दिया है। पिछले एक महीने से इसके दामों में आग लगी हुई है।

2 min read
Google source verification
सोना इतिहास में पहली बार 59 हजार पार जाने को तैयार

सोना इतिहास में पहली बार 59 हजार पार जाने को तैयार

शादियों के सीजन में सोने की महंगाई ने लोगों को परेशान कर दिया है। पिछले एक महीने से इसके दामों में आग लगी हुई है। सोने की इस जोरदार चमक ने जहां लोगों को हैरान कर दिया है, वहीं सर्राफा कारोबारियों को परेशानी मे डाल दिया है। शादियों के सीजन में सोना महंगा होने से आम लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है, वहीं सर्राफा बाजारों में आनक वाली ग्राहकी को ग्रहण लग है। लेकिन, इसके पीछे ग्लोबल कारण ज्यादा अहम हैं। सोने की वैश्विक मांग के चलते गोल्ड बार, गोल्ड बिस्किट्स, गोल्ड ज्वैलरी सभी के दाम में जोरदार तेजी आई। सोने के दाम इतिहास में पहली बार 59 हजार रुपए के पार जाने की तैयारी कर रहे है। जयपुर सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 400 रुपए उछलकर 58,900 रुपए प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके विपरीत चांदी के दाम पांच रुपए टूटकर 69,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए।

यह भी पढ़ें : अगले सात दिनों में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, कहीं अटक न जाए

चार महीने में 7000 रुपए महंगा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोने के दाम पिछले चार महीनों में 7000 रुपए प्रति दस ग्राम तक का उछाल चुके है। साल 2023 के केवल 20 दिनों में ही सोने के दामों में 2000 रुपए का उछाल आ चुका है। 2023 में सोना 60,000 रुपए प्रति ग्राम को भी पार कर सकता है। सोने के दाम में उछाल से गोल्ड फाइनेंस या बैंकों से गोल्ड लोन लेने वालों को फायदा होगा। सोने को गिरबी रखकर ज्यादा लोन मिलेगा।

यह भी पढ़ें : बढ़ती सर्दी के साथ घटने लगे हरी सब्जियों के दाम, पांच से दस रुपए किलो तक टूटी कीमतें

मंदी की चिंता से बढ़ रहे दाम

वैश्विक राजनीतिक स्थिति, मंदी की चिंता, महंगाई और क्रिप्टो एसेट्स की मांग में कमी के चलते से सोने की कीमतों में तेजी की वजह है। अगर फरवरी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को फिर से बढ़ाता है तो सोने की चमक बरकरार रहने की उम्मीद है। कोरोना को लेकर गए बंदिशों को चीन वापस ले रहा है, जिसके बाद चीन में सोने की मांग में तेजी देखी जा सकती है जिसके चलते सोने की चमक बनी रह सकती है।