scriptGold Smuggling On Jaipur Airport Air Arabia Passenger Caught With 1.2 KG Gold | Gold Smuggling: 24 घंटे में जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 2 करोड़ का सोना | Patrika News

Gold Smuggling: 24 घंटे में जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 2 करोड़ का सोना

locationजयपुरPublished: May 27, 2023 10:23:52 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Gold Smuggling: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर लगातार सोने की तस्करी जारी है। पिछले 24 घंटे में दो करोड़ दस लाख रुपए का सोना पकड़ा जा चुका है। शनिवार का शारजहां से एयर अरबिया के विमान से आए एक यात्री के पास 1.2 किलो सोना पकड़ा गया।

Gold Smuggling At Jaipur Airport
24 घंटे में दो करोड़ दस लाख रुपए का सोना पकड़ा


Gold Smuggling:
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर लगातार सोने की तस्करी जारी है। पिछले 24 घंटे में दो करोड़ दस लाख रुपए का सोना पकड़ा जा चुका है। शनिवार का शारजहां से एयर अरबिया के विमान से आए एक यात्री के पास 1.2 किलो सोना पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि यह यात्री अपने कपड़ों और जूतों में यह सोना छिपा कर लाया था। जयपुर हवाईअडडे पर आए यात्रियों की जब जांच की जा रही थी तो इस दौरान इस यात्री की गतिविधि संदिग्ध लगी। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने जब यात्री सघन तलाशी ली तो उसके पास 1.2 किलो सोना बरामद हुआ। इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 70 लाख रुपए कीमत है।

यह भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 2 किलो सोना... कीमत 1.40 करोड़ रुपए



इससे पहले शुक्रवार को भी एक यात्री इमरजेंसी लाइट में सोना छुपाकर लाया था तो उसे कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया था। स्पाइसजेट की फ्लाइट में दुबई से जयपुर पहुंचे यात्री से करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 40 लाख रुपए था। यात्री संदिग्ध गतिविधि को देख कस्टम के अधिकारियों ने उसे रोक लिया था। यात्री की सघन तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। यात्री से जब पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद फिर से जब जांच की गई तो इमरजेंसी लाइट में दो किलो सोना पकड़ा गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.