जयपुरPublished: May 27, 2023 10:23:52 am
Anand Mani Tripathi
Gold Smuggling: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर लगातार सोने की तस्करी जारी है। पिछले 24 घंटे में दो करोड़ दस लाख रुपए का सोना पकड़ा जा चुका है। शनिवार का शारजहां से एयर अरबिया के विमान से आए एक यात्री के पास 1.2 किलो सोना पकड़ा गया।
Gold Smuggling: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर लगातार सोने की तस्करी जारी है। पिछले 24 घंटे में दो करोड़ दस लाख रुपए का सोना पकड़ा जा चुका है। शनिवार का शारजहां से एयर अरबिया के विमान से आए एक यात्री के पास 1.2 किलो सोना पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि यह यात्री अपने कपड़ों और जूतों में यह सोना छिपा कर लाया था। जयपुर हवाईअडडे पर आए यात्रियों की जब जांच की जा रही थी तो इस दौरान इस यात्री की गतिविधि संदिग्ध लगी। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने जब यात्री सघन तलाशी ली तो उसके पास 1.2 किलो सोना बरामद हुआ। इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 70 लाख रुपए कीमत है।