जयपुरPublished: May 26, 2023 02:16:25 pm
Narendra Singh Solanki
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से जयपुर पहुंचे यात्री से करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना पकड़ा है।
Jaipur Airport Gold Smuggling: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम कैलाश चंद्र बिश्नोई की टीम ने स्पाइसजेट की फ्लाइट में दुबई से जयपुर पहुंचे यात्री से करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 40 लाख रुपए है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देशन में थानाधिकारी एयरपोर्ट दिगपाल सिंह व उनकी टीम ने दुबई की फ्लाइट से आए यात्री से करीब 1.40 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है। दिगपाल सिंह के मुताबिक संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद टीम ने सामान की सघनता से जांच की, जिसमें इमरजेंसी लाइट में सोना छुपा हुआ पाया गया।