जयपुरPublished: May 26, 2023 10:14:25 am
Narendra Singh Solanki
उद्योगों के शीर्ष संगठन यूनाइटेड काउंसिल ऑफ राजस्थान इंडस्ट्रीज (यूकोरी) और विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से बिजली महंगी मिलने के कारण प्रदेश के उद्योगों को चलाना पहले ही मुश्किल हो रहा था।
उद्योगों के शीर्ष संगठन यूनाइटेड काउंसिल ऑफ राजस्थान इंडस्ट्रीज (यूकोरी) और विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से बिजली महंगी मिलने के कारण प्रदेश के उद्योगों को चलाना पहले ही मुश्किल हो रहा था। ऐसे में जयपुर,अजमेर व जोधपुर वितरण निगमों ने स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के मद में 7 पैसे प्रति यूनिट बिजली का और महंगा करना प्रदेश के उद्योगों के लिए घातक कदम है। सरकार जब तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं करेगी विरोध जारी रहेगा और सरकार को चेताने के लिए 28 मई 2023 को एक दिन सांकेतिक उद्योग बंद करने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के कारण भारी भरकम बिल बन गया है, जो उद्योगों के बिजली खपत से ज्यादा है। उद्यमी इतना बिल जमा कराने की स्थिति में नहीं है।