जयपुरPublished: May 25, 2023 02:03:36 pm
Narendra Singh Solanki
सरकार ने एक अप्रेल से देश में सोने के जेवर की खरीद और बिक्री के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।
सरकार ने एक अप्रेल से देश में सोने के जेवर की खरीद और बिक्री के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस फैसले से जहां लोगों में खुशी है वहीं, एक चिंता यह भी सता रही है कि घर में रखे सोने को भविष्य में बेचने में दिक्कत हो सकती है। हॉलमार्क को अनिवार्य करने के बाद अब जेवर की खरीद और बिक्री इसके बिना करना मुश्किल हो गया है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि जिन लोगों के पास पुराने गहने हैं जिन पर हॉलमार्क नहीं बना है उसे अब खरीदने और बेचने में काफी मुश्किलें आ रही है। देश में लोग आज से नहीं बल्कि वर्षों से सोना खरीदने को शुभ मानते हैं और यहीं कारण है की देश के हर घर में गृहणिनियों के पास आपको कुछ ग्राम सोना जरूर मिल जाएगा। आकड़ों की मानें तो दुनिया में बड़े देशों के पास जितना सोना नहीं है, उससे ज्यादा सोना भारतीय महिलाओं के पास है।