scriptSelling old jewelry is becoming a problem... their hallmark is also ne | पुराने गहने बेचना बन रहा है परेशानी का सबब... इनका भी  हॉलमार्क जरूरी | Patrika News

पुराने गहने बेचना बन रहा है परेशानी का सबब... इनका भी  हॉलमार्क जरूरी

locationजयपुरPublished: May 25, 2023 02:03:36 pm

सरकार ने एक अप्रेल से देश में सोने के जेवर की खरीद और बिक्री के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

पुराने गहने बेचना बन रहा है परेशानी का सबब... इनका भी  हॉलमार्क जरूरी
पुराने गहने बेचना बन रहा है परेशानी का सबब... इनका भी  हॉलमार्क जरूरी

सरकार ने एक अप्रेल से देश में सोने के जेवर की खरीद और बिक्री के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस फैसले से जहां लोगों में खुशी है वहीं, एक चिंता यह भी सता रही है कि घर में रखे सोने को भविष्य में बेचने में दिक्कत हो सकती है। हॉलमार्क को अनिवार्य करने के बाद अब जेवर की खरीद और बिक्री इसके बिना करना मुश्किल हो गया है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि जिन लोगों के पास पुराने गहने हैं जिन पर हॉलमार्क नहीं बना है उसे अब खरीदने और बेचने में काफी मुश्किलें आ रही है। देश में लोग आज से नहीं बल्कि वर्षों से सोना खरीदने को शुभ मानते हैं और यहीं कारण है की देश के हर घर में गृहणिनियों के पास आपको कुछ ग्राम सोना जरूर मिल जाएगा। आकड़ों की मानें तो दुनिया में बड़े देशों के पास जितना सोना नहीं है, उससे ज्यादा सोना भारतीय महिलाओं के पास है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.