18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधेंगी गोल्डन गर्ल ऑफ जयपुर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jaipur

प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधेंगी गोल्डन गर्ल ऑफ जयपुर

अनुराग त्रिवेदी / जयपुर. गोल्डन गर्ल ऑफ जयपुर के नाम से फेमस 12 वर्षीय राइटर और डांसर लाछी प्रजापति रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का मैसेज देती हैंडमेड राखी बांधेंगी। लाछी को प्रधानमंत्री आवास से इस रक्षाबंधन के लिए आमंत्रित किया गया है। इस मौके के लिए लाछी ने कैलीग्राफी में एक कविता भी लिखी है, जो वे मोदी को सुनाएंगी। लाछी ने बताया कि पिछले साल नवम्बर में अपनी बुक 'सिट ए व्हाइल विद मी' को देने और इसमें लिखी कविता सुनाने के लिए एक मेल पीएमओ को भेजा था, जिसके जवाब में अब रक्षाबंधन के मौके पर पीएमओ से इन्वाइट का मेल आया है।

इस खास मौके पर मैंने राजस्थानी टे्रडिशनल अंदाज में राखी को डिजाइन किया है। यह गोटापत्ती के साथ मोती लगाकर बनाया गया है, जिस पर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का मैसेज लिखा हुआ है। गौरतलब है कि लाछी उभरती हुई लेखिका के साथ-साथ अन्तरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना भी है। उन्होंने प्रतिष्ठित मंचों पर कई दिग्गज कलाकारों के साथ मंच साझा किया है। लाछी को बाल श्रेष्ठ अवॉर्ड, यंगेस्ट ऑर्थर अवॉर्ड के साथ कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिल चुके हैं।

नौ साल की थी तब लिखी बुक

लाछी जब नौ साल की थी तब 'सिट ए व्हाइल विद मी' बुक लिखी थी। इसी के लिए लाछी का नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स में सबसे कम उम्र की साहित्यकार के रूप में दर्ज हुआ था। इस बुक का विमोचन मेनका गांधी ने किया है। इसके बाद उन्होंने यह बुक एक्ट्रेस हेमा मालिनी और राज्यपाल कल्याण सिंह को भी भेंट की है। लाछी को 15 सितबर को इंटरनेशनल वुम ऑफ द यूचर अवॉर्ड 2018 में यंग स्टार के खिताब से नवाजा जाएगा। इस अवॉर्ड समारोह में लाछी सबसे छोटी दावेदार है।


मोदी के लिए चाचा का संबोधन
मोदी के लिए लिखी कविता में लाछी ने नरेन्द्र मोदी को चाचा शब्द के साथ संबोधित किया है। लाछी ने बताया कि जिस तरह चाचा नेहरू बच्चों को प्यार करते थे, वैसे ही नरेन्द्र मोदी बच्चों से विशेष स्नेह रखते हैं, इसलिए मैंने उन्हें भी चाचा के नाम से संबोधित किया है।