राजस्थान पत्रिका का प्रोपर्टी एक्सपो ‘प्रोपेक्स’ का मानसरोवर में होगा आयोजन, आस-पास चल रहे प्रोजेक्ट की मिलेगी जानकारी
Rajasthan Patrika: यहां ग्राहकों को प्रीमियम लोकेशन पर बजट के हिसाब से प्रॉपर्टी मिलेंगी। मानसरोवर की बेहतरीन रेजिडेंशियल और कॅमर्शियल प्रॉपर्टी को प्रदर्शित किया जाएगा।
Patrika PropEx 2025: राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो ‘प्रोपेक्स’ का आयोजन जल्द ही मानसरोवर में किया जाएगा। इसका उद्देश्य मानसरोवर, मानसरोवर विस्तार और आस-पास के क्षेत्र में घर का सपना देख रहे लोगों को बेहतर विकल्प मुहैया करवाना है।
यहां ग्राहकों को प्रीमियम लोकेशन पर बजट के हिसाब से प्रॉपर्टी मिलेंगी। मानसरोवर की बेहतरीन रेजिडेंशियल और कॅमर्शियल प्रॉपर्टी को प्रदर्शित किया जाएगा। स्पॉट बुकिंग पर बिल्डर्स और डवलपर्स की ओर से विशेष छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी और पंजीयन कराने के लिए 9610447943 पर संपर्क करें।
इसलिए मानसरोवर है सर्वश्रेष्ठ विकल्प
* गुलाबी नगर में मानसरोवर की अलग पहचान है। यहां शिक्षा से लेकर चिकित्सा क्षेत्र के कई बड़े नाम हैं। यही वजह है कि लोग यहां आकर बसना चाहते हैं।
* लग्जरी लाइफ भी इस क्षेत्र में नजर आ रही है। नामचीन होटल से लेकर रिसोर्ट शैली भी तेजी से बढ़ रही है।
* जयपुर मेट्रो से लेकर सार्वजनिक परिवहन भी यहां अन्य इलाकों से बेहतर है। प्रमुख राजमार्गों की निकटता के साथ, मानसरोवर जगतपुरा, वैशाली नगर और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अच्छी तरह जुड़ा है।
* प्रोपेक्स में लग्जरी विला और वाणिज्यिक सपत्तियों के कई विकल्प मिलेंगे। राजस्थान के शीर्ष बिल्डर्स और डवलपर्स अपने नवीनतम प्रोजेक्ट्स को ‘प्रोपेक्स’ में पेश करेंगे।
* आकर्षक रिटर्न की संभावना वाले निवेश विकल्प, जैसे रेडी-टू-मूव संपत्तियां, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स और मानसरोवर व आसपास के क्षेत्रों में प्लॉट्स भी यहां आपको मिलेंगे।
आपके हर सवाल का प्रोपेक्स में मिलेगा जवाब
राजस्थान पत्रिका के इस प्रोपेक्स में आने पर आपको एक ही परिसर में कई विकल्प मिलेंगे। मानसरोवर के उभरते रियल एस्टेट बाजार को जानने का सही मंच है। सुविधा, पारदर्शिता और मूल्य पर ध्यान देते हुए, यह एक्सपो उपस्थित लोगों को उनके सपनों का घर और उच्च-लाभकारी निवेश अवसर प्रदान करेगा।