
जयपुर. राजधानी जयपुर के मंदिरों में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। सुबह भगवान का अभिषेक कर विशेष शृंगार किया गया। शहरवासियों के आराध्य गोविंददेवजी के मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। शृंगार झांकी में महंत अंजन कुमार ने ठाकुरजी और राधाजी की कलाई पर सुनहरी कलाबूत की राखी धारण करवाई। इससे पूर्व भगवान को फूल और मोली की राखी बांधी गई। ठाकुरजी को सुनहरी पारचे की पोशाक धारण करवा कर 56 भोग झांकी सजाई गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भी ठाकुरजी को राखी अर्पण की। श्रद्धालुओं ने मंदिर के जगमोहन में ठाकुरजी के आगे लगी रेलिंग पर रक्षासूत्र बांधे। इस मौके पर ठाकुरजी, राधारानी, सखियों और गौरांग महाप्रभु को रंग-बिरंगी राखी धारण कराई गई।
इधर अक्षय पात्र मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधिजी व आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर, लाड़लीजी, गोनेर स्थित लक्ष्मी जगदीश सहित अन्य मंदिरों में भगवान को राखी अर्पण की गई। वहीं सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में ठाकुर राधा जू सरस बिहारी सरकार की शृंगार सेवा के बाद राखी धारण कराई गई।
Published on:
31 Aug 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
