
Good Friday 2023: प्रभु यीशु के 7 वचन, जो हैं बेहद खास
जयपुर। मसीही समाज की ओर से आज गुडफ्राइडे के मौके पर शहर के गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हो रही है। गिरजाघरों में सुबह 10 बजे और दोपहर 12 बजे से विशेष प्रार्थना होगी व बाइबल पाठ किया जाएगा। इस मौके पर प्रभु यीशु के 7 वचनों को याद किया जाएगा। वहीं समाजबंधु देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे।
ईसाई समाजजन चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च, घाटगेट चर्च, मानसरोवर, सोडाला के लिविंग क्रिसन चर्च, मालवीय नगर सेंट एंसलम सहित अन्य गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना में शामिल होंगे। पादरी दीपक बेरिस्टो ने बताया कि गुड फ्राइडे को प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया था। इसी की याद में प्रभु यीशु के कहे गए सात वचनों पर प्रकाश डालने के साथ ही विशेष सूली की कथा पर एक नाटक का मंचन होगा। समाजजन उपवास भी रखेंगे।
सात वचनों का मनन
क्रिश्चियन मान्यता के अनुसार इस दिन प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर लटकाया गया था। क्रूस पर रहते हुए उन्होंने सात वचन कहे थे। इस दिन धर्मगुरु इन सात वचनों पर मनन करते हुए समाज के लोगों को उनकी शहादत का मतलब समझाएंगे।
ईस्टर को सजेगा मेला
फादर विजय पॉल ने बताया कि गु्रड फ्राइडे के तीसरे दिन नौ अप्रेल को ईस्टर मनाया जाएगा। इस दिन प्रभु यीशु जी उठे थे। उसी याद में चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी। इस दौरान प्रभातफेरी निकाली जाएगी। जिसके अंदर प्रभु यीशु के जी उठने भजन और प्रार्थना की जाएगी। सभी के घरों में जाकर बधाईयां दी जाएगी।
Published on:
07 Apr 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
