5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

खुशखबरी! सैमसंग गैलेक्सी एस7 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट…

सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस7 आैर गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन के साथ एक जबरदस्त आॅफर अनाउंस किया है..

2 min read
Google source verification

सागर

image

guest user

Feb 09, 2017

Samsung Galaxy S 7

Samsung Galaxy S 7

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज अपने शानदार फीचर्स के कारण एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता है...बात चाहे फोन की बैटरी की हो या कैमरा की इसका हर फीचर अपने आप में विशेष हैज्यहां तक कि इस फोन को अगर आप पानी से भरी बालटी में भी डाल देते हैं तो इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि यह वाॅटर रेजिस्टेंट है जयपुर में भी ये नया फ़ोन सब को पसंद आ रहा है

मगर सबकुछ पसंद आने के बावजूद अगर आप अभी तक इस फोन को सिर्फ इसलिए नहीं खरीद सके हैं क्योंकि इसकी कीमत काफी ज्यादा है तो हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं... सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस7 आैर गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन के साथ एक जबरदस्त आॅफर अनाउंस किया है...

अगर आप इस आॅफर के तहत सैमसंग का ये फोन खरीदते हैं तो आपको इसके साथ 256 जीबी का इवो माइक्रोएसडी कार्ड एकदम मुफ्त दिया जाएगाज् सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज की कीमत 50900 रुपए है जबकि इवो माइक्रोएसडी कार्ड बाजार में 17 हजार रुपए का मिलता है...इसका मतलब अब आप ये महंगा फोन केवल 34 हजार रुपए में ही खरीद सकते हैं...

ये आॅफर सचमुच लाजवाब है क्योंकि महंगा फोन सस्ती कीमत में तो मिलता ही है साथ ही साथ आपको जबरदस्त स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है जिसपर आप 95 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड से डाटा राइट कर सकते हैं...सैैमसंग का ये खास आॅफर नए आैर पुराने दोनों तरह के गैलेक्सी एस7 ग्राहकों पर लागू होगा...पुराने ग्राहकों को फोन खरीद का बिल प्रस्तुत करना होगा...

सैमसंग गैलेक्सी एस एज के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच क्वाड एचडी सुपर अमोलेड डिस्प्ले मौजूद है.... इसमें १२ मेगापिक्सल का रियर आैर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है...इस फोन में 35 जीबी का स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है..ये फोन एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो आेएस पर काम करता है.. इसमें 3600 एमएएच की पाॅवरफुल बैटरी मौजूद है....

ये भी पढ़ें

image