26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Housing Scheme: जयपुर में बनेंगे 84 नए 3BHK और 4BHK फ्लैट्स, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan Housing Board: राजस्थान आवासन मंडल की नई योजनाएं: बारां में 497 भूखंड, उदयपुर में सस्ते फ्लैट्स का प्लान पास।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 01, 2025

Rajasthan Housing Board

Affordable Housing Rajasthan: जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की बैठक में आमजन को राहत देने वाले कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में जल्द ही आवासीय योजनाएं धरातल पर उतरेंगी, जिससे हजारों लोगों के अपने घर के सपने को मिलेगा नया आयाम।

बुधवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में यह बैठक आवासन मंडल मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में प्रताप नगर योजना (सेक्टर-28), जयपुर में उच्च आय वर्ग के लिए ग्रीनवुड आइकोनिक टॉवर के तहत 3BHK व 4BHK के कुल 84 फ्लैट्स निर्माण की योजना को हरी झंडी दी गई। जल्द ही इन फ्लैट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

497 भूखंडों की योजना को अनुमोदन

इसके साथ ही ग्राम गोपालपुरा, जिला बारां में 497 भूखंडों की योजना को अनुमोदन मिला है। वहीं पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर आवासीय योजना में EWS और LIG श्रेणी के फ्लैट्स के लिए आंशिक संशोधन के साथ योजना को स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त, मध्यम आय वर्ग-A और B के लिए फ्लैट्स के नियोजन पर भी निर्णय लिया गया।

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि गोपालपुरा की प्रस्तावित आवासीय योजना 14.68 हैक्टेयर क्षेत्र में फैली होगी। वहीं, मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर ने मानचित्रों और प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Development: राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में ADB निभाएगा बड़ी भूमिका

घर खरीदना आसान

राजस्थान आवासन मंडल की यह पहल आम लोगों के लिए घर खरीदना आसान बनाएगी। जयपुर, बारां और उदयपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नई योजनाओं की शुरुआत से आमजन को न सिर्फ बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि प्रदेश के शहरी विकास को भी नई गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बड़ा निर्णय: गर्मी से पहले राजस्थान को जल संजीवनी, गांधी सागर से राणा प्रताप सागर में आएगा 892 एमसीयूएम जल