3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान की मंडियों में चल रहा है एक ऐसा मिशन, जो बदल रहा है श्रमिकों का जीवन

Mission Jeevan Suraksha: क्या आप जानते हैं मंडी में काम करने वाले श्रमिकों को मिल रहा है 2 लाख तक का सुरक्षा कवर? राजस्थान की मंडियों में चल रहा है एक ऐसा मिशन, जो बदल रहा है श्रमिकों का जीवन।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 15, 2025

Insurance For Workers: जयपुर। राजस्थान की कृषि उपज मंडियों में कार्यरत हम्मालों, पल्लेदारों और तुलारों को अब सामाजिक सुरक्षा का सशक्त कवच मिल रहा है। कृषि विपणन विभाग द्वारा ‘मिशन जीवन सुरक्षा’ के तहत इन श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) से जोड़ने का अभियान मार्च 2025 से प्रारंभ किया गया, जो अब 95 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य को प्राप्त कर चुका है।

अभियान की प्रमुख विशेषताएं

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल के निर्देशन में सभी कृषि उपज मंडी समितियों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए, जिन्होंने मंडी में कार्यरत श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें बीमा योजनाओं से जोड़ा। अब तक पीएमजेजेबीवाई में 94.76 प्रतिशत और पीएमएसबीवाई में 95.34 प्रतिशत श्रमिकों का बीमा हो चुका है।

बीमा योजनाओं की जानकारी

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 18 से 50 वर्ष तक के बैंक खाता धारकों के लिए है। इस योजना में खाताधारक की मृत्यु पर परिजनों को ₹2 लाख की सहायता राशि दी जाती है। इसका वार्षिक प्रीमियम 436 रुपए है और किसी मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं होती। वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 18 से 70 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों के लिए है। इसमें दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर उपलब्ध होता है, जिसकी प्रीमियम राशि मात्र 20 रुपए वार्षिक है।

शत-प्रतिशत बीमा कवरेज का लक्ष्य

विभाग ने शत-प्रतिशत बीमा कवरेज का लक्ष्य निर्धारित किया है और मंडियों में कार्यरत प्रत्येक श्रमिक को इस सुरक्षा कवच से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मंडी समितियों के माध्यम से श्रमिकों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा को मजबूती दी जा रही है, जिससे उनके परिवारों को भी संबल मिल सके।