15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव, 5 डिग्री तक गिरा पारा, अब आगे इस दिन होगी बारिश

Rajasthan Weather Today : राजस्थान पिछले 9 दिनों से नौतपा की मार झेल रहा था। इतनी बुरी स्थिति कि मौतों की संख्या प्रतिदिन 8-10 दर्ज की जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Jun 03, 2024

जयपुर. राजस्थान पिछले 9 दिनों से नौतपा की मार झेल रहा था। इतनी बुरी स्थिति कि मौतों की संख्या प्रतिदिन 8-10 दर्ज की जा रही थी। लेकिन अब राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। लोगों के चेहरे पर रौनक है और मौसम सुहाना बना हुआ है। पिछले दो दिनों से तापमान में 5 डिग्री तक भारी कमी दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी बारिश हुई।

जयपुर में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। रविवार को दूसरे दिन फिर शाम को मौसम बदल गया। शाम को तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। इसके बाद देर शाम तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। शहर के जेएलएन मार्ग, जगतपुरा, सी स्कीम, रामबाग, परकोटा सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई।

दो दिनों से अच्छा है मौसम

इधर, सुबह लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम पांच बजे बाद बारिश से जयपुर शहर का तापमान 36 डिग्री तक आ गया।

अगले दो दिन आंधी-बारिश का दौर जारी

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, आंधी-बारिश का दौर दो दिन और चलेगा। इसके बाद फिर तापमान बढ़ेगा। राजस्थान के जयपुर, सीकर, नागौर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, झुझुनूं, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, बूंदी, बारां, कोटा आदि जिलों में आंधी बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Barmer News : कलयुगी मां ने कर डाली चार बच्चों की बेरहमी से हत्या, पानी के टांके में डूबोकर मारा…और फिर यह हुआ