
जयपुर/कालाडेरा। Good News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश की लड़कियों की शिक्षा पर इतना ध्यान दे रही है कि उसकी पीजी तक की पढाई मुफ्त कर दी। साथ ही उन्होंने यह घोषणा कि की प्रदेश की जिस स्कूल में 500 छात्राएं अध्ययन हो उस स्कूल को क्रमोन्नत कर कॉलेज बना दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने यह बात मंगलवार को कालाडेरा में आयोजित हुए महंगाई राहत कैम्प के अवलोकन के बाद आयोजित हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाएं देशभर में पॉपुलर हुई है, सरकार की सभी योजनाओं की पूरे देश में चर्चा चल रही है।
पिछले ढाई साल में 303 कॉलेज खोले:
मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं से आमजन को आर्थिक संबल मिला है, उनकी बचत में बढ़ोतरी हुई है। इस बचत का उपयोग अपने बच्चों का भविष्य निखारने तथा उनके अच्छे पालन-पोषण में कर सकेंगे। बढ़ी पेंशन से बुजुर्गों को सम्मान मिलेगा। गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार पांच सौ रुपए में सिलेण्डर दे रही है, जिस पर देश की राज्य सरकारें भी तंग आ गई है कि हम क्या करें, अब हमको भी जनता को ये देना पडेगा। आजादी के बाद 250 खोलेज खोल, पिछले ढाई साल में 303 कॉलेज खोले है। हमने पेश किए गए बजट में महंगाई से राहत देने के लिए योजनाएं बनाई। पेश किया इसी थीम को लेकर पेश किया कि और इसी के तहत आज यह शिविर लग रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बना है।
इन्होंने भी किया सम्बोधित:
जनसभा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सम्बोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए उनका लाभ उठाने की बात कही। वहीं पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने मुख्यमंत्री से कालाडेरा को नगरपालिका की घोषित करने व गर्मी के मौसम को देखते हुए चौमूं को बीसलपुर परियोजना से जोडने की मांग की। इसके अलावा जनसभा को नगरपालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, राजस्थान स्टेट एग्रो डवलपमेंट बोर्ड सदस्य लल्लूराम सैनी, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा, सरपंच अशोक शर्मा, प्रयास फाउण्डेशन अध्यक्षा डॉ.शिखा मील बराला, डॉ.हनुमान बराला, डॉ.जे.पी.सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिर्राज देवन्दा, कृष्णकांत जोशी, इण्डियन प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रूक्षमणी कुमारी, पार्षद एडवोकेट धीरेन्द्र सैनी, अशोक रच्छोया, जिला पार्षद प्रतिभा नुवाल, पंस सदस्य हनुमान सहाय कुमावत, एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश मीणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी ललित तुनवाल, खटीज समाज अध्यक्ष सीताराम सामरिया, पूर्व सरपंच श्रवण कुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव आदि कांग्रेस नेताओं ने भी स्वागत व सम्बोधित किया।
अच्छी बात है, आप योजनाओं का लाभ ले रहे हो:
मुख्यमंत्री गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ कालाडेरा पहुचें तो सबसे पहले उन्होंने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पात्रता अनुसार योजनाओं में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे। इस दौरान मुख्यमंत्री से बातचीत में एक बुजुर्ग ने कहा कि आप ऐसी-ऐसी योजनाएं धरातल पर लेकर आए हो जिनसे गरीब जनता को राहत मिली है। पहले सूना था आप जादूगर है, लेकिन आज देख लिया कि आपने बाकई में गरीबों के लिए योजनाएं लाकर जादू कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधवा महिला गुड्डी देवी से कहा कि आप शिविर में किस योजना का लाभ लेने आए हो। इस पर महिला ने बताया कि उनको शिविर में रजिस्टे्रशन कराने पर 100 यूनिट बिजली, विधवा पेंशन, फूड पैकेट, 25 लाख रूपयें चिरंजीवी योजना आदि का लाभ मिलेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी बात है, आप अन्य लोगों को भी इन योजनाओं के बारे में अधिकाधिक बताकर लाभान्वित करवाएं। लोगों ने जनहितैषी योजनाओं से मिल रही राहत के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, एक जुलाई से मिलेगी सौगात
पेंशन से बढा बुर्जुगों का मान-सम्मान:
मुख्यमंत्री ने सम्बोधन में पेंशन योजना का लाभ गिनाते हुए कहा कि पेंशन योजना से बुजुर्गा का मान-सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने मारवाडी देशी अंदाज में सास-बहू किस्सें को लेकर मंच पर चुटकी ली तो मुख्यमंत्री की बातसुनकर पांडाल में ठहाके गूंज उठे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशन योजना से बुजुर्गो को फायदा मिल रहा है। अपने खर्चे के लिए अब सास को बहुओं से पैसें नही मांगने पडेंगे। पेंशन के कारण बहु भी सास-ससुर की सेवा करती है तो पोता-पोती पैसे लेने के लिए आगे-पीछे फिरते है।
सेवादल कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत:
इससे पहले सेवादल कार्यकर्ताओं ने जयपुर देहात कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष लल्लूराम सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री गहलोत व कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का 51 किलो की माला एवं सूत की माला, वहीं पूर्व विधायक सैनी आदि ने भी सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।
आपका पैसा आपके लिए की सोच से निर्णय:
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी सोच और निर्णयों से राजस्थान में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सरकार की ‘आपका पैसा आपके लिए’ की सोच के साथ संचालित योजनाओं से हर वर्ग को राहत मिल रही है। महंगाई के दौर में राहत का दायरा बढ़ाकर योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से ‘महंगाई राहत कैंप’ लगाए जा रहे हैं। कैंपों में पंजीयन से आमजन को लम्बे समय तक राहत मिलेगी।
महंगाई की मार से मिलेगी राहत:
मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लगभग 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को 2000 यूनिट, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है। साथ ही निरोगी राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निःशुल्क ईलाज, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी नरेगा योजना में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन को संबल मिलेगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को हर माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलेंगे।
पशु पालकों को भी मिलेगा लाभ:
गहलोत ने कहा कि पशुपालकों को लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं के लिए प्रति गाय 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत प्रति पशुपालक अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का बीमा किया जा रहा है।
केंद्र भी लागू करें राजस्थान जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं:
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को भी राजस्थान की तरह योजनाओं को पूरे देश में लागू करना चाहिए, जिससे हर जरूरतमंद को 25 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा, एक समान सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो सकें। इस प्रकार की योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को मिलना चाहिए।
Updated on:
26 Apr 2023 11:44 am
Published on:
26 Apr 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
