Farmers Benefit Scheme: परियोजना से राजस्थान के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, राजस्थान व पंजाब के सीएम के बीच हुई फोन पर वार्ता।
Rajasthan Punjab Water Project,: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच बुधवार को फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण परियोजना की प्रगति को लेकर फोन पर विस्तृत बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद राजस्थान-पंजाब की संयुक्त भागीदारी से 647.62 करोड़ रुपए की लागत से इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को गति देने की दिशा में ठोस पहल हुई है।
गंगनहर प्रणाली विशेष रूप से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र की जल आपूर्ति को सशक्त करने के लिए यह पुनर्निर्माण कार्य अत्यंत आवश्यक है। केंद्रीय जल आयोग की 158वीं सलाहकार समिति ने 24 अप्रेल 2025 को इस परियोजना को स्वीकृति दे दी है।
कुल लागत: 647.62 करोड़ रुपए
पंजाब की हिस्सेदारी: 379.12 करोड़ रुपए (58.54 प्रतिशत)
राजस्थान की हिस्सेदारी: 268.50 करोड़ रुपए (41.46 प्रतिशत )
राजस्थान की हिस्सा राशि के लिए वित्तीय सहमति पंजाब के जल संसाधन विभाग से मिल चुकी है और अब राज्य का वित्त विभाग उसकी पुष्टि कर केंद्र को सूचना देगा। इसके बाद पंजाब सरकार केंद्र सरकार से वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजेगी।
पुनर्निर्माण कार्य इस वित्तीय वर्ष में ही शुरू कर दिए जाएंगे और अगले दो वर्षों में इसे पूरा करने की योजना है। सभी तकनीकी प्रक्रियाओं और निविदाओं के लिए पंजाब सरकार से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
इस परियोजना से फीडर की क्षमता 11,192 क्यूसेक से बढ़कर 13,842 क्यूसेक हो जाएगी। मानसून के दौरान पाकिस्तान की ओर बहने वाले अतिरिक्त पानी को संरक्षित कर राजस्थान के 3.14 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में उपयोग किया जा सकेगा। इससे: