9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

SMS अस्पताल में डॉक्टरों और मरीजों के लिए खुशखबरी, अब परिसर में ही मिलेगा अच्छा खाना, खुलेगा कैफेटेरिया-रेस्टोरेंट

एसएमएस अस्पताल में डॉक्टर्स, रेजिडेंट्स, मरीज और उनके परिजन के लिए जल्द कैफेटेरिया और रेस्टोरेंट की सुविधा शुरू होगी। पर्यटन निगम अगस्त से कैफेटेरिया संचालित करेगा। सरस डेयरी दो स्थानों पर रेस्टोरेंट खोलेगी। नाश्ता, लंच और डिनर की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 12, 2025

Doctors and Patients at Jaipur SMS Hospital Cafeteria and Restaurant

एसएमएस अस्पताल (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: एसएमएस अस्पताल में 24 घंटे सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स, रेजिडेंट्स, मरीज और उनके परिजन के लिए जल्द ही बेहतर गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए पर्यटन निगम अस्पताल परिसर में पुरानी लॉन्ड्री वाली जगह पर कैफेटेरिया शुरू करने जा रहा है।


वहीं, सरस डेयरी प्रबंधन भी अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजन के लिए दो अलग-अलग स्थानों पर रेस्टोरेंट शुरू करेगा। पर्यटन निगम की ओर से संचालित कैफेटेरिया में डॉक्टर्स नाश्ता, लंच और डिनर कर सकेंगे। इसका संचालन अगस्त महीने से शुरू करने की तैयारी चल रही है।


लंबे समय से थी मांग


यहां 24 घंटे कार्यरत डॉक्टर्स, रेजिडेंट्स, मरीज और उनके परिजन की ओर से लंबे समय से रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया जैसी सुविधा की मांग की जा रही थी। पर्यटन निगम अधिकारियों के अनुसार खाने की दरें अब तय होंगी। सरस डेयरी ने अस्पताल प्रशासन को रेस्टोरेंट खोलने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही डेयरी प्रबंधन रेस्टोरेंट संचालन की प्रक्रिया शुरू करेगा।


खाने में यह रहेगा उपलब्ध


-नाश्ता: चाय, कॉफी, पोहा, समोसा और कचौरी
-लंच: सब्जी, रोटी, मिठाई और फास्ट फूड
-डिनर: दो प्रकार की सब्जी, रोटी, दूध और लस्सी
-मरीज व परिजन: गर्म दूध, दलिया, खिचड़ी और सब्जी-रोटी


कैफेटेरिया का संचालन जल्द होगा शुरू


पर्यटन निगम डॉक्टर्स के लिए कैफेटेरिया का संचालन जल्द शुरू करेगा। वहीं, सरस डेयरी प्रबंधन अस्पताल परिसर में दो स्थानों पर रेस्टोरेंट शुरू करेगा। इससे डॉक्टर्स और मरीज-परिजन को बेहतर भोजन सुविधा मिलेगी।
-डॉ. सुशील भाटी, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल