8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान सरकार लाई अच्छी खबर, अभ्यर्थियों को फ्री मिलेगी ये सुविधा

राजस्थान के सिविल सेवा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को देश की राजधानी में एक ही छत के नीचे हॉस्टल, लाइब्रेरी व सुविधा केन्द्र उपलब्ध होगा। राजस्थान सरकार जल्द ही उदयपुर हाउस में नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण शुरू कराने जा रही है, जिसकी लागत करीब 256.91 करोड़ रुपए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1687759780.jpeg

राजस्थान के सिविल सेवा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को देश की राजधानी में एक ही छत के नीचे हॉस्टल, लाइब्रेरी व सुविधा केन्द्र उपलब्ध होगा। राजस्थान सरकार जल्द ही उदयपुर हाउस में नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण शुरू कराने जा रही है, जिसकी लागत करीब 256.91 करोड़ रुपए हैं।

राजस्थान से बड़ी संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आते हैं। इन्हें महंगे किराए पर कमरे लेकर रहना पड़ता है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने युवाओं की समस्या की ओर ध्यान देकर युवा हॉस्टल बनाने का निर्णय किया। इस हॉस्टल का निर्माण दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ केंपस से सटे हुए इलाके राजपुर रोड स्थित उदयपुर हाउस में करीब 9027 वर्ग मीटर के भूखंड पर कराया जाएगा। इसमें 250 युवा और 250 युवतियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाया जाएगा। उदयपुर हाउस में इसके निर्माणाधीन स्थल का राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्षना सीताराम लांबा ने निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़ें : Good News: 24 साल बाद राजस्थान के इस उद्यान में देख सकेंगे काला हिरण


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इस हॉस्टल की घोषणा कर युवाओं को सौगात दी थी। हॉस्टल का निर्माण मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसमें राजस्थान के सभी क्षेत्रों से आने वाले निम्न आय वर्ग के छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के के दौरान निशुल्क रहने की जगह दी जाएगी।