25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन सात जिलों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

जल जीवन मिशन की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक शुक्रवार को जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_jile.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। जल जीवन मिशन की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक शुक्रवार को जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद एसीएस सुधांश पंत ने बताया कि 7 जिलों में सरकारी नल से पानी पहुंचाने के लिए 203.83 करोड़ मंजूर किए हैं। इस राशि से 145 पेयजल परियोजनाओं के तहत 173 गांवों में 38503 पेयजल कनेक्शन जारी होंगे।

इसके अलावा बैठक में मेजर प्रोजेक्ट्स के तहत चित्तौडग़ढ़ एवं उदयपुर में सर्वे और डीपीआर तैयार करने के दो कार्यों के लिए 268.60 लाख रुपए के प्रस्ताव तथा जेजेएम की वार्षिक योजना के तहत सपोर्ट गतिविधियों के लिए 297.55 करोड़ के प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया गया।

इन जिलों के लिए हुई इतनी राशि मंजूर-
धौलपुर के 36 गांवों के लिए 47 करोड़-9673 पेयजल कनेक्शन
झालावाड़ में 34 गांवों के लिए 24.49 करोड़-9724 पेयजल कनेक्शन
करौली के 43 गांवों के लिए 41.80 करोड़-10 हजार पेयजल कनेक्शन
अलवर के 49 गांवों के लिए 54.10 करोड़-11859 पेयजल कनेक्शन

बड़ी परियोजनाओं में इतने गांव होंगे लाभान्वित-
बारां जिले के 10 गांवों के लिए 34.10 करोड़-1367 पेयजल कनेक्शन
चित्तौड़गढ़ के 265 गांवों के लिए 1 करोड़ 56 लाख- 36 हजार पेयजल कनेक्शन
उदयपुर के 164 गांवों के लिए 1 करोड़ 12 लाख- 26041 पेयजल कनेक्शन