
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर शहर में सरकारी छुट्टियों के अलावा प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बड़ी खुशखबरी दी है। 31 मार्च को गणगौर मेले के उपलक्ष्य में आधे दिन का अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से आधे दिन का अवकाश जयपुर शहर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालय, राजकीय उपक्रम और शिक्षण संस्थानों में रहेगा।
राजस्थान में गणगौर का पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह त्यौहार शादीशुदा महिला सुहाग की सलामती और सुख-समृद्धि के लिए होली से ही गणगौर पूजन का सिलसिला शुरू कर देती है। इस दौरान 16 दिनों तक सुहागिन महिलाएं ईसर-गणगौर की पूजा करती हैं। वहीं, कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए पूजन करती हैं।
बता दें कि राजधानी जयपुर में गणगौर की शाही सवारी पूरे देश में प्रसिद्ध है। जयपुर शहर में बूढ़ी गणगौर की सवारी जयपुर के त्रिपोलिया गेट से लेकर गणगौरी बाजार तक निकाली जाती है। इस सवारी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस सवारी को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रदेश भर से लोक कलाकार जुटते हैं।
Published on:
29 Mar 2025 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
