25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gangaur 2025: 300 सालों से शेखावाटी के इस गांव में भर रहा है गणगौर का सबसे अनूठा मेला, ईसर जी का पुरुष करते हैं श्रृंगार

महिला के मायके पक्ष वाले गणगौर के दिन अपनी बहनों व बहन के ससुराल पक्ष के सदस्यों के लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार वस्त्र, मिठाई व उपहार लाते हैं।

2 min read
Google source verification

राजेश शर्मा

लोकपर्व गणगौर यूं तो लगभग पूरे राजस्थान में उल्लास से मनाया जाता है, लेकिन शेखावाटी के बड़ागांव का गणगौर मेला अपने आप में अनूठा है। यहां करीब तीन सौ साल से ज्यादा समय से गणगौर का मेला भरता है। अधिकतर जगह अकेली गणगौर की सवारी निकलती है, लेकिन उदयपुरवाटी क्षेत्र के बड़ागांव में सबसे आगे ईसर की सवारी निकलती है। इसके बाद बड़ी संख्या में सजी-धजी गणगौर निकलती हैं।

खास बात यह है कि किस घर से ईसर की सवारी निकलेगी इसके लिए एक साल पहले बुकिंग करनी पड़ती है। गांव में ईसर एक घर से निकलते हैं, जबकि जितने घरों में महिलाएं गणगौर का उद्यापन (उजीणा) करती हैं, उतने ही घरों से गणगौर निकलती हैं। गांव निवासी सेना से रिटायर्ड कैप्टन नवल सिंह ने बताया कि वर्ष 2016-17 में एक साथ 27 गणगौर निकली थी। महिला के मायके पक्ष वाले गणगौर के दिन अपनी बहनों व बहन के ससुराल पक्ष के सदस्यों के लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार वस्त्र, मिठाई व उपहार लाते हैं।

यह भी पढ़ें : Kailadevi Mela 2025 में जाने से पहले पढ़ लें जरूरी खबर, 6 जोन में बांटा मेला क्षेत्र, हजारों पुलिसकर्मी और अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

पुरुष करते हैं ईसर का शृंगार

कई साल से ईसर का श्रृंगार कर रहे उम्मेद सिंह ने बताया कि गणगौर का सौलह शृंगार महिलाएं करती है, जबकि ईसर का शृंगार पुरुष करते हैं।

31 मार्च को गणगौर

इस बार गणगौर का व्रत 31 मार्च को रखा जाएगा। इस बार तृतीया तिथि का क्षय हुआ है इसलिए यह लोक पर्व द्वितीया युक्त तृतीया में ही मनाया जाएगा। इसके एक दिन पहले सिंजारा मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले! भजनलाल सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया 10% मानदेय, अब इतना मिलेगा वेतन

गोपीनाथ मंदिर में होती हैं एकत्र

गांव निवासी अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि अपने-अपने घरों से निकाली गई गणगौर को सबसे पहले गोपीनाथ मंदिर में लाया जाता है। शाम करीब सवा तीन बजे गणगौर की सवारी शुरू गांव के मुख्य रास्तों से होती हुई मेला मैदान में पहुंचती है। वहां पूजने वाली गणगौर को महिलाएं आसुंओं के साथ कुएं में घमकाकर आती है। बड़ी गणगौर को वापस लाया जाता है। ईसर पहले हर गणगौर को उसके घर छोड़ते हैं इसके बाद आखिरी में खुद जाते हैं।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग