
राजस्थान में फिर इनवेस्टमेंट समिट की तैयारियां
Investment Summit Soon : राजस्थान में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए फिर इनवेस्टमेंट समिट होगी। राज्य सरकार के निर्देश पर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (BIP) ने तैयारी शुरू कर दी है। संभवत: दिसम्बर के पहले पखवाड़े में राजधानी जयपुर में बड़े स्तर पर आयोजन होगा। इसके लिए देश की नामी औद्योगिक कंपनियों के साथ मल्टीनेशनल कंपनियों की लिस्टिंग की जा रही है। बीआईपी, उद्योग विभाग और रीको की टीम अगले माह से ही निवेशकों से संपर्क करना शुरू करेगी। साथ ही किन शहरों में रोड शो, बैठकें की जानी हैं, उसकी भी सूची तैयार की जा रही है। सबसे खास यह है कि सरकार की मंशा है कि टेस्ला कंपनी राजस्थान में निवेश करे, इसके लिए कंपनी के टेक्सास स्थित मुख्यालय तक पहुंचने के रास्ते भी तलाशे जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार के जरिए बातचीत होगी।
ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन राजस्थान कमिश्नर हिमांशु गुप्ता ने कहा प्रदेश में निवेशकों को लाने पर काम चल रहा है। इनवेस्टमेंट समिट की तारीख उच्च स्तर पर तय होनी है। वनस्टॉप शॉप प्रणाली में भी जरूरी बदलाव करेंगे। इसके लिए हमारी टीम होमवर्क भी कर रही है।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
14 May 2024 12:05 pm
Published on:
14 May 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
