7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल- 1 से अब उड़ेंगी फ्लाइट्स, डेट का हुआ एलान

Good News : काफी इंतजार के बाद अब जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से फ्लाइट्स उड़न भरेगी। अडानी समूह ने डेट का एलान कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Good News Jaipur International Airport Terminal 1 Flights will Fly Date Announced

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से अब उड़ेंगी फ्लाइट्स

Good News : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहत की खबर है। आखिरकार अडानी समूह ने लंबे इंतजार के बाद टर्मिनल एक से फ्लाइट्स के ऑपरेशन शुरू करने की तारीख घोषित कर दी है। इसके शुरू होने से न केवल दिल्ली की तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन के लिए अलग-अलग टर्मिनल हो जाएंगे बल्कि यात्रियों को भीड़-भाड़ और परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। बताया जा रहा है कि टर्मिनल संख्या एक से 27 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय व चार्टर विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा। जबकि घरेलू विमान टर्मिनल संख्या 2 से ही संचालित होंगे। इसके लिए पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाएं अलग से की गई हैं। टर्मिनल संख्या एक को हैरिटेज लुक दिया गया है।

ये सुविधाएं हुई विकसित

हैरिटेज लुक में प्रवेश व निकास द्वार व पोर्च के बाहर छतरियां भी बनाई गईं। दस चैक इन काउंटर व अलग- अलग इमिग्रेशन काउंटर, ड्यूटी फ्री शॉप्स, फूड कोट, रेस्त्रां, कैफेटेरिया की भी सुविधा होगी। वेटिंग एरिया में 50 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। साथ प्रशासनिक भवन, वेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया भी बनाया गया है। स्टाफ व यात्री दोनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें -

पीएम मोदी पर प्रमोद तिवारी का बड़ा हमला, भाजपा भगवान राम की ‘व्यापारी’ है, ‘पुजारी’ नहीं

फैक्ट फाइल

● वर्ष 2018 में शुरू हुआ रिनोवेशन कार्य।
● 11 हजार 350 स्क्वॉयर फीट क्षेत्र में बना टर्मिनल संख्या एक।
● 67.2 करोड़ रुपए हुए खर्च रिनोवेशन पर।
● 2 गुना तक बढ़ जाएंगी यात्री सुविधाओं की क्षमता।

यह भी पढ़ें -

वैभव गहलोत की हार पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, दी ऐसी सफाई की सब चौंक गए