
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से अब उड़ेंगी फ्लाइट्स
Good News : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहत की खबर है। आखिरकार अडानी समूह ने लंबे इंतजार के बाद टर्मिनल एक से फ्लाइट्स के ऑपरेशन शुरू करने की तारीख घोषित कर दी है। इसके शुरू होने से न केवल दिल्ली की तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन के लिए अलग-अलग टर्मिनल हो जाएंगे बल्कि यात्रियों को भीड़-भाड़ और परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। बताया जा रहा है कि टर्मिनल संख्या एक से 27 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय व चार्टर विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा। जबकि घरेलू विमान टर्मिनल संख्या 2 से ही संचालित होंगे। इसके लिए पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाएं अलग से की गई हैं। टर्मिनल संख्या एक को हैरिटेज लुक दिया गया है।
हैरिटेज लुक में प्रवेश व निकास द्वार व पोर्च के बाहर छतरियां भी बनाई गईं। दस चैक इन काउंटर व अलग- अलग इमिग्रेशन काउंटर, ड्यूटी फ्री शॉप्स, फूड कोट, रेस्त्रां, कैफेटेरिया की भी सुविधा होगी। वेटिंग एरिया में 50 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। साथ प्रशासनिक भवन, वेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया भी बनाया गया है। स्टाफ व यात्री दोनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था है।
यह भी पढ़ें -
● वर्ष 2018 में शुरू हुआ रिनोवेशन कार्य।
● 11 हजार 350 स्क्वॉयर फीट क्षेत्र में बना टर्मिनल संख्या एक।
● 67.2 करोड़ रुपए हुए खर्च रिनोवेशन पर।
● 2 गुना तक बढ़ जाएंगी यात्री सुविधाओं की क्षमता।
यह भी पढ़ें -
Published on:
06 Jun 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
