
राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर 200 फीट चौराहे के पास बने हीरापुरा बस टर्मिनल को शुरू करने के लिए परिवहन, जेसीटीएसएल, बस ऑपरेटर सहित अन्य की बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक सितंबर से टर्मिनल शुरू करने का निर्णय लिया गया। टर्मिनल से अजमेर रोड की ओर जाने वाली बसों का संचालन होगा।
रोडवेज इस रूट चलने वाली 25 फीसदी बसों का टर्मिनल से संचालित करेगा। यहां अजमेर रोड की ओर जाने वाली बसों का ठहराव होगा। बुकिंग काउंटर लगाए जाएंगे। वहीं, करीब 50 निजी बसों को चलाया जाएगा। बैठक में बस ऑपरेटर्स ने मांग की है कि स्टेज कैरिज की बसों के संचालन के लिए 50 रुपए शुल्क रखा जाए।
इसके अलावा सिटी व उप नगरीय मार्गों का सर्वे भी कराया जाए। इधर आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए बस स्टैंड (स्टॉप) चिह्नित करने की कार्यवाही पूरी की जाएगी। टर्मिनल से जेसीटीएसएल, निजी मिनी बसों और ई रिक्शा का संचालन किया जाएगा ताकि यात्रियों को बसों से उतरते ही सार्वजनिक परिवहन सेवा के साधन उपलब्ध हो सके।
Published on:
27 Jun 2024 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
